सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

गुजरात में चांदीपुरा वायरस का कहर... अब तक 14 मरीजों की मौत, 29 संदिग्ध मामले आए सामने

पिछले 16 जुलाई 2024 तक चांदीपुरा वायरस से 8 मरीजों की मौत हो गई थी. 17 जुलाई को गोधरा में 1, गांधीनगर में 2 और मेहसाणा में 1 बच्चे की मौत हो गई, यानी 17 जुलाई की दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य में 4 बच्चों की मौत हो गई है.

Geeta
  • Jul 18 2024 7:03AM
गुजरात में चांदीपुरा वायरस के कारण अब तक 14 मरीजों की मौत हो गई है. पिछले 16 जुलाई 2024 तक चांदीपुरा वायरस से 8 मरीजों की मौत हुई थी. लेकिन इसका आंकड़ा बढ़ कर 14 तक पहुंच गया है. साथ ही अब तक कुल 29 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं.

 

वहीं संक्रमण बढ़ने से देश की स्वास्थ्य एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले 16 जुलाई 2024 तक चांदीपुरा वायरस से 8 मरीजों की मौत हो गई थी. 17 जुलाई को गोधरा में 1, गांधीनगर में 2 और मेहसाणा में 1 बच्चे की मौत हो गई, यानी 17 जुलाई की दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य में 4 बच्चों की मौत हो गई है. जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है. अब तक कुल 29 संदिग्ध मामले सामने आए हैं.

 

बताया जा रहा है कि वडोदरा के सर सयाजी राव जनरल (एसएसजी) अस्पताल के बाल चिकित्सा विभाग में पिछले 15 दिनों में कई मामले सामने आए हैं, जिनमें से अब तक 7 नमूने पुणे लैब में भेजे गए हैं. ये सब संदिग्ध हैं. इन मामलों में डायरिया, उल्टी, ऐंठन और बुखार, बेहोशी के मरीजों के सैंपल भेजे गए हैं. 

 

स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेष पटेल ने चांदीपुरा वायरस के बारे में कहा कि रेत मक्खी से होने वाली चांदीपुरा की बीमारी के सैंपल पुणे भेजे गए हैं. अब हम इसे संदिग्ध मानते हैं. फिलहाल इसके लक्षण मिले हैं. इसकी पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद होगी, लेकिन बाल रोग विशेषज्ञ हमें चांदीपुरा में पाई जाने वाली बीमारी के बारे में बता रहे हैं. 

 

उन्होंने बताया कि इस प्रकार की बीमारी मध्य गुजरात में अधिक पाई जाती है. ये मक्खियाँ और कीड़े मिट्टी और प्लास्टर से बने घरों की दरारों के अंदर रहते हैं. आगे लगभग 4500 से 4600 घरों में इसकी आपूर्ति, कीटनाशकों का छिड़काव आदि का कार्य किया गया है. इस बीमारी के लिए लगभग 44000 लोगों की जांच की गई है.

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार