सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए ग्राउंड जीरो पर उतरी 'आप सरकार'

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने शहर में पीडब्ल्यूडी की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है।

Deepika Gupta
  • Sep 30 2024 2:46PM

आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार ने शहर में पीडब्ल्यूडी की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है। इस क्रम में सोमवार सुबह 6 बजे दिल्ली सरकार के सभी कैबिनेट मंत्रियों ने अधिकारियों के साथ विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री आतिशी ने भी सोमवार सुबह दक्षिणी व दक्षिणी पूर्वी दिल्ली में एनएसआईसी ओखला, मोदी मिल फ्लाइओवर, चिराग दिल्ली, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, मथुरा रोड, आश्रम चौक व आश्रम अंडरपास की सड़कों का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। 

मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान पाया की सड़कें जर्जर हालत में है। कई स्थानों पर पाइपलाइन या बिजली की तारें डालने के लिए सड़कें काटी गई लेकिन उन्हें रिपेयर नहीं किया गया है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे है। इस कारण सड़कों पर ट्रैफिक होता है और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। इस बाबत उन्होंने अधिकारियों की निर्देश देते हुए कहा कि, इन सभी सड़कों को रिपेयर करने का काम जल्द से जल्द और युद्धस्तर पर किया जाए ताकि लोगों को बेहतर सड़कें मिल सकें। 

मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स(ट्विटर) के ज़रिये साझा करते हुए कहा कि, दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने की दिशा में आज सुबह 6 बजे से दिल्ली सरकार का पूरा कैबिनेट ग्राउंड जीरो पर उतरकर सड़कों का निरीक्षण कर रहा है। इस क्रम में मैंने एनइसआईसी ओखला, मोदी मिल फ्लाइओवर, चिराग दिल्ली, तुगलकाबाद एक्सटेंशन, मथुरा रोड, आश्रम चौक व अंडरपास की सड़कों का निरीक्षण किया। ये सभी सड़कें जर्जर हाल में है और जगह-जगह गड्ढे होने के कारण लोगों की यहां ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए है कि युद्धस्तर पर सड़क पर जरूरी सभी रिपेयर किए जाए ताकि लोगों को बेहतर सड़कें मिल सके। अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में हमारा प्रयास है कि दीपावली तक सभी दिल्लीवालों को गड्ढामुक्त सड़कें मिले।

निरीक्षण के बाद मीडिया से साझा करते हुए सीएम आतिशी ने कहा कि, "2 दिन तक लगातार आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ मैंने दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि, दिल्ली की सड़कें बुरी हालत में है और जगह-जगह से टूटी हुई है।" उन्होंने कहा कि, अरविंद केजरीवाल जी ने दिल्ली विधानसभा में इस विषय में पत्र देकर जल्द से जल्द सड़कों की ठीक करने का आग्रह किया। 

सीएम आतिशी ने कहा कि, आज दिल्ली सरकार के सारे मंत्री ग्राउंड पर उतरे हुए है। ये फैसला कल एक ऑल मिनस्टर्स मीटिंग में हुआ जिसमें अलग-अलग मंत्रियों ने दिल्ली के अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी ली है। दिल्ली सरकार के सारे मंत्री दिल्ली की सड़कों का निरीक्षण करने उतरे है। 

आतिशी ने साझा करते हुए कहा कि, बतौर मुख्यमंत्री मैंने दक्षिणी दिल्ली और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की जिम्मेदारी ली है। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने पूर्वी दिल्ली की जिम्मेदारी ली है। मंत्री गोपाल राय ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली की जिम्मेदारी ली है। मंत्री कैलाश गहलोत ने पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी-पश्चिमी दिल्ली की जिम्मेदारी ली है। मंत्री इमरान हुसैन ने केंद्रीय और नई दिल्ली की जिम्मेदारी ली है। जबकि मंत्री मुकेश अहलावत ने नार्थ व नार्थ वेस्ट दिल्ली की जिम्मेदारी ली है।

उन्होंने कहा कि, एक सप्ताह में दिल्ली में पीडब्ल्यूडी की 1400 किलोमीटर की सड़कों के एक एक इंच का निरीक्षण होगा। जहाँ भी गड्ढे है, सड़क टूटी है, रिपेयर की जरूरत है उनका निरीक्षण होगा और आने वाले 3-4 सप्ताह में सभी सड़कों को बनाया जाएगा, पॉट-हॉल भरें जाएँगे और हमारी ये कोशिश रहेगी कि, दीपावली तक हम दिल्लीवालों की गड्ढामुक्त सड़कें दे सके। 

सीएम आतिशी ने कहा कि, "हमारे विरोधियों ने कोशिश की, कि किसी तरह से दिल्ली सरकार के काम रोक दिए जाए। उन्होंने दिल्ली के मंत्रियों को जेल में डाला। सतेंद्र जैन जी को जेल में डाला, मनीष सिसोदिया जी को जेल में डाला। फिर भी काम नहीं रुके तो अरविंद केजरीवाल जी को जेल में डाल दिया। लेकिन अब अरविंद केजरीवाल जी जेल से बाहर आ गए है और उनके मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों के सारे काम करेगी।"


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार