सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

सस्ती जमीन दिलाने का झांसा देकर वसूलते थे मोटी रकम, लखनऊ पुलिस ने MD समेत चार को दबोचा

थाना गोमतीनगर पुलिस ने धोखाधड़ी करके योजनाबद्ध तरीके से सस्ती जमीन दिलाने का झांसा देकर धन वसूलने वाले संगठित गिरोह के एमडी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Rajat Mishra
  • Sep 16 2024 6:50PM

इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ

 
थाना गोमतीनगर पुलिस ने धोखाधड़ी करके योजनाबद्ध तरीके से सस्ती जमीन दिलाने का झांसा देकर धन वसूलने वाले संगठित गिरोह के एमडी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए लोगों के पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर व घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन होन्डा अमेज बरामद किया गया है। 
 
आरोपियों को आज करीब 10.50 बजे सिंगापुर माल के सामने कठौता हनीमैन ओवरब्रिज से गिरफ्तार किया गया। दरअसल पीड़िता के अनुसार 950 वर्ग फीट जमीन (जिसका लोकेशन हिन्द नगर सरोजनी नगर चिल्लावां है) की रजिस्ट्ररी रुपये 7,00,000/- मे देने की बात तय कर, पीड़िता से 4,50,000/- रुपये लेकर छल कपट व धोखाधड़ी कर उक्त जमीन का कूटरचित रजिस्ट्री कराकर पैसे हड़प लेने एवं रजिस्ट्री के शेष धनराशि लेने के लिए वादिनी को फोन पर जान से मारने की धमकी आरोपियों ने दी। जिसके बाद पीड़िता ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में जुट गयी थी। 
 
पुलिस के अनुसार ये आरोपी संगठित होकर लोगों को धोखा देकर छल एवं प्रतिरूपण के माध्यम से गैर कानूनी ढंग से योजनाबद्ध तरीके से फर्जी फर्म बनाकर लोगों को सस्ती जमीन दिलाने का झासा देकर रजिस्ट्री करा देते हैं और अवैध रुप से आर्थिक लाभ कमाने हेतु पैसे की वसुली करते थे। इनके द्वारा एक संगठित होकर सामूहिक रुप से अपराध किया जाता था। शीघ्र ही फरार चल रहे शेष अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी की जायेगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार