विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने देशभर में धर्मांतरण को रोकने के उद्देश्य से 'घर वापसी' अभियान की शुरुआत की है। इस प्रयास के तहत विहिप ने एक 'धर्म प्रसार विभाग' का गठन किया है, यह अभियान खासतौर पर उन लोगों को हिंदू धर्म में वापस लाने के लिए है, जो किसी न किसी कारणवश अन्य धर्मों में परिवर्तित हो गए थे। VHP का कहना है कि इस अभियान के जरिए उन लोगों को हिंदू धर्म की जड़ों से जोड़ा जाएगा। इसके बाद समाज प्रमुखों की मदद से उनकी घर वापसी कराई जाएगी। इसे मतांतरण मुक्त विकासखंड-जिला अभियान नाम दिया गया है।
'घर वापसी' अभियान का उद्घाटन हाल ही में VHP के प्रमुख नेताओं ने किया। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि इस अभियान के तहत धार्मिक जागरूकता फैलाकर और समाज में हिंदू धर्म के महत्व को समझाकर, लोगों को अपने स्वाभाविक धर्म की ओर लाया जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ के आदिवासी वन क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक सर्वेक्षण कार्य चल रहा है, जिसमें उन लोगों की जानकारी एकत्र की जा रही है, जिन्होंने किसी लालच या दबाव में धर्म परिवर्तन किया है।
संगठन का यह भी कहना है कि इसके लिए कई कार्यक्रम और शिविर आयोजित किए जाएंगे, जहां लोगों को धर्मांतरण के खिलाफ जागरूक किया जाएगा और उन्हें सही मार्ग दिखाया जाएगा। उनका कहना है कि यह मुहिम समाज में भाईचारे और एकता को बढ़ावा देने का काम करेगी। फिलहाल, देशभर में VHP का अभियान जारी है।