प्रयागराज में होने वाले महाकुभ पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में गैर-हिंदुओं को दुकान नहीं देना चाहिए। साथ ही, इनका प्रवेश भी रोका जाना चाहिए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है? जब गैर-हिन्दू भगवान राम के काम के नहीं है तो फिर उनका महाकुंभ में क्या काम है?
पहले अखाड़ा परिषद ने की थी मांग
अखाड़ा परिषद ने महाकुंभ में मुस्लिम समुदाय को दुकान नहीं दिए जाने की मांग की थी। जिसे पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सही ठहराया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ में मुस्लिम समुदाय का प्रवेश रोक देना चाहिए। महाकुंभ में उन्हें दुकान नहीं देना चाहिए, जो सनातन धर्म के बारे में नहीं जानते। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग महाकुंभ में दुकान कैसे संचालित कर सकता है? धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो लोग सनातन को नहीं मानते या राम को नहीं मानते, उन्हें त्रिवेणी संगम पर जाने का क्या काम है?
धीरेंद्र शास्त्री ने थूक कांड का किया जिक्र
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने थूक कांड का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों से सबक लेने की जरुरत है। जिन्हें सनातन धर्म के बारे में जानकारी नहीं, वे सनातनी लोगों के बीच बैठकर व्यापार भी नहीं कर सकते। इसलिए, महाकुंभ में आखाडा परिषद का फैसला सही है।