सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

PM Modi Russia Visit : 8 जुलाई को रूस के दौरे पर जाएंगे PM मोदी, शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 जुलाई को रूस के दौर पर जाएंगे.

Deepika Gupta
  • Jul 5 2024 4:41PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 जुलाई को रूस के दौर पर जाएंगे. इस दौरान पीएम मोदी हर साल होने वाले 22वें भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे और इन दोनों देशों के बीच बहुआयामी संबंधों की संपूर्ण समीक्षा की जाएगी. ये प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल का पहला द्विपक्षीय दौरा होगा साथ ही 2022 में रूस उक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद पीएम मोदी का रूस का पहला दौरा होगा. इस दौरान द्विपक्षीय के अलावा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत होगी.

पीएम मोदी का यूक्रेन जंग के बाद होगा पहला दौरा  

विदेश मंत्रालय ने बताया कि रूस की यात्रा समाप्त करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रिया जाएंगे जो 41 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ऑस्ट्रिया की पहली यात्रा होगी. करीब पांच साल में पीएम मोदी की यह पहली रूस यात्रा होगी. रूस की उनकी पिछली यात्रा 2019 में हुई थी, जब उन्होंने व्लादिवोस्तोक में एक आर्थिक सम्मेलन में शिरकत की थी.

भारत और रूस के संबंध

भारत के प्रधानमंत्री और रूस के राष्ट्रपति के बीच वार्षिक शिखर सम्मेलन दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को लेकर सर्वोच्च संस्थागत संवाद तंत्र है. अब तक भारत और रूस में बारी-बारी से 21 वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार