सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Maharashtra : शिरडी में धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी ने हिंदू देवी देवताओं के किए दर्शन... झूठे आरोपों का किया पर्दाफाश

चव्हाणके जी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश कानूनी तरीके से ग़ैरकानूनी लोगों को बाहर निकालना है

Sumant Kashyap
  • Oct 18 2024 10:42AM

धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी आज यानी 18 अक्टूबर को 'शिव प्रेरणा यात्रा' के दूसरे दिन शिरडी पहुंचे. इस दौरान श्री सुरेश चव्हाणके जी ने शिरडी मंदिर में हिंदू देवी देवताओं के पूजा पाठ और दर्शन किए. इससे पहले चव्हाणके जी कल यानी 17 अक्टूबर को महाराष्ट्र की येवला में हुंकार भरी थी.उन्होंने हिंदुओं से अपील करते हुए कहा था कि "मैं आज वचन देता हूं, हम महाराष्ट्र को तो घुसपैठियों से मुक्त कराएंगे ही मगर उससे पहले येवला को घुसपैठियों से मुक्त कराएंगे.  

जानकारी के लिए बता दें कि 'शिव प्रेरणा यात्रा'  के पहले दिने धर्म योद्धा श्री सुरेश चव्हाणके जी नासिक जिले येवला में हिंदुओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा था कि येवला आज मालेगांव बन चुका है, ये हिन्दुस्थान को पता होना चाहिए. पिछले 24 घंटे की गतिविधि को देख कर लगता है कि यहां निजाम का शासन है. घुसपैठियों को देश से बाहर करने के लिए यह सभा थी, जिस पर रोक लगाई गई थी.  

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार