सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

'अगर 16 विधायक समर्थन दें तो हम लड़ सकते...', भूपेंद्र हुड्डा ने कर दिया बड़ा दावा

प्रतिनिधिनमंडल ने कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार अल्पमत में है इसलिए तुरंत विधानसभा भंग करके विधानसभा चुनाव कराए जाने चाहिए.

Geeta
  • Jun 21 2024 7:44AM

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र हुड्डा ने बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हमारे पास भले ही नंबर न हों लेकिन अगर 16 विधायक समर्थन दें तो हम लड़ सकते हैं. 


भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पर नंबर्स नहीं हैं मगर अगर 15 से 16 विधायक और समर्थन दें तो कांग्रेस ये चुनाव लड़ सकती है. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भान सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. 


इस ज्ञापन में प्रतिनिधिनमंडल ने कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार अल्पमत में है इसलिए तुरंत विधानसभा भंग करके विधानसभा चुनाव कराए जाने चाहिए. 


भूपेंद्र हुड्डा ने कहा की विधानसभा की संख्या अब 87 है और बीजेपी के पास 43 विधायकों का समर्थन है, जिनमें 41 विधायक बीजेपी के, एक हरियाणा लोकहित आर्टी के गोपाल कांडा और एक निर्दलीय विधायक नयन पल रावत हैं. जबकि 44 विधायक विपक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में विधायकों की खरीद-फरोखत रोकने के लिए भी विधानसभा भंग करना जरूरी है.


उन्होंने कहा कि 90-सदस्यीय विधानसभा में वर्तमान के 87 सदस्यों में भाजपा के 41 विधायक हैं और उसे हरियाणा लोकहित पार्टी के एकमात्र विधायक तथा निर्दलीय सदस्य नयनपाल रावत का समर्थन प्राप्त है.


ज्ञापन में आगे कहा गया, इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि वर्तमान सरकार अल्पमत में है. संविधान और लोकतांत्रिक मानदंडों के अनुसार भाजपा को सरकार में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। खरीद-फरोख्त से बचने और लोकतंत्र का अस्तित्व सुनिश्चित करने के लिए भाजपा की इस अल्पमत सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाना चाहिए.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार