सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत नहीं... आज से लागू होगा GRAP-3, जानिए क्या होगी पाबंदियां

दिल्ली-एनसीआर में आज से ग्रैप-3 लागू होने जा रहा है।

Rashmi Singh
  • Nov 15 2024 9:44AM

दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्रीय प्रदूषण निगरानी संस्था सीएक्यूएम ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP-3) लागू करने का फैसला किया। 

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की सिफारिशें आज यानी15 नवंबर से एनसीआर में प्रभावी हो गई हैं। इसके साथ ही GRAP शर्तों के लागू होने के बाद दिल्ली में निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार दूसरे दिन गंभीर श्रेणी में बनी रही। जिसके चलते अधिकारियों को सख्त प्रदूषण विरोधी कदम उठाने पड़े और शुक्रवार से ग्रैप-3 लागू कर दिया गया है। 

आज से इन चीजों पर लगेगी प्रतिबंध 

1. GRAP के तीसरे चरण के तहत, NCR राज्यों से सभी अंतरराज्यीय बसें (इलेक्ट्रिक, CNG और BS-6 डीजल वाहनों को छोड़कर) दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगी।

2. दिल्ली एनसीआर में अब निर्माण और विध्वंसक गतिविधियों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. अब अगले आदेश तक खनन संबंधी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।

3. कक्षा 5 तक के छात्रों के लिए ऑनलाइन कक्षाओं पर विचार किया जा सकता है।

4. शुक्रवार से दिल्ली की प्रमुख सड़कों पर रोजाना पानी का छिड़काव किया जाएगा। 

5. GRAP के तीसरे चरण के तहत दिल्ली और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर जिलों में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों के चलने पर प्रतिबंध रहेगा। 

6. CAQM ने सड़कों की मशीन से सफाई बढ़ाने का आदेश दिया है. हॉटस्पॉट इलाकों में सड़कों पर पानी का छिड़काव बढ़ाने की बात कही गई है. खासकर पीक ट्रैफिक के दौरान पानी के छिड़काव पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है।

 क्या है ग्रैप-3?

 GRAP-3 दिल्ली NCR में वायु प्रदूषण के स्तर को बताने वाला एक मानक है। जिसे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान कहा जाता है। इसे दिल्ली और एनसीआर में बिगड़ते वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए तैयार किया गया था। GRAP 3 तब सक्रिय होता है जब वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'गंभीर' स्तर पर पहुंच जाता है। जब CAQM इसे लागू करता है तो दिल्ली NCR में कई तरह की गतिविधियों पर रोक लग जाती है। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार