सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi: बांसुरी स्वराज ने संसद में उठाया राजेंद्र नगर हादसे का मुद्दा, कहा- दिल्ली सरकार के निकम्मेपन से गई छात्रों की जान

"दिल्ली सरकार की लापरवाही और कामचोरी के कारण तीन छात्रों की हुए मृत्यु"- बांसुरी स्वराज

Ravi Rohan
  • Jul 29 2024 6:59PM
नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने आज संसद के अंदर राजेंद्र नगर में हुए तीन छात्रों के मौत के मुद्दे को उठाया और अपना दुख व्यक्त किया। बांसुरी स्वराज ने कहा कि, यह बहुत दुख की बात है कि, दिल्ली सरकार की अपराधिक लापरवाही के कारण उत्तर प्रदेश, केरल और तेलांगना से दिल्ली में आईएएस की तैयारी करने के लिए आए तीन छात्रों ने अपनी जान गंवा दी। नाले का पानी बेसमेंट में भरने के कारण तीन छात्रों ने जान गंवा दी। 

बांसुरी स्वराज ने कहा कि, पिछले एक दशक से आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता भोग रही है, लेकिन आम जनता के लिए या दिल्लीवासियों के लिए किसी भी प्रकार का काम नहीं किया है। पिछले 2 सालों से नगर निगम आम आदमी पार्टी के नियंत्रण में है, दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली सरकार के अंदर आता है, ड्रेनेज की सफाई दिल्ली सरकार का काम है लेकिन इन्होंने ना तो कोई सफाई करायी है और ना ही कोई ठोस कदम उठाया है। जिसका परिणाम आज सबके सामने हैं। 

स्वराज ने कहा कि, 22 जुलाई और 24 जुलाई के बाद जब बारिश के कारण वहां जलजमाव हुआ तो लोगों को समस्या आने लगी। जिसके बाद राजेंद्र नगर के स्थानीय विधायक और निगम पार्षद से वहां के स्थानीय लोग लगातार शिकायत कर रहे थे। विधायक और निगम पार्षद ने सिर्फ भरोसा दिया लेकिन किसी प्रकार के कदम उठाने की कोशिश नहीं की और जब तीन छात्र उनके निकम्मेपन का शिकार हो गए तो, आज वह अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार