सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

कौशांबी में BKMSU ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

कौशांबी: भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन (अराजनैतिक) ने बृहस्पतिवार को डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी नेताओं ने डीएम को संबोधित 6 बिंदुओं का एक मांग पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि भूमि विकास बैंक, जो किसानों के लिए समर्पित है, 27 वर्षों बाद भी प्रयागराज जनपद में ही संचालित हो रहा है। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने इन समस्याओं को जल्द निस्तारित करने का आश्वासन दिया है।

अरविंद तिवारी
  • Aug 8 2024 6:14PM

जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि जनपद को बने 27 वर्ष हो चुके हैं, लेकिन भूमि विकास बैंक की शाखा चायल में स्थानांतरित नहीं की गई है। वर्तमान में यह शाखा प्रयागराज जनपद में ही संचालित हो रही है, जिससे किसानों को उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने शीघ्र शाखा को चायल में स्थानांतरित करने की मांग की है।

इसके अलावा, चायल कस्बे में स्थित यूनानी अस्पताल 1957 के पुराने कच्चे भवन में संचालित हो रहा है। इस भवन का एक बड़ा हिस्सा बारिश में गिर चुका है और शेष हिस्सा भी काफी जर्जर है। मरीजों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है, इसलिए इस भवन का नया निर्माण किया जाए।

विकासखंड चायल स्थित सीएचसी अस्पताल की मुख्य सड़क से जाने वाली रोड का चौड़ीकरण कराया जाए, ताकि मरीजों को आने-जाने में कोई परेशानी न हो।

भारतीय स्टेट बैंक में ट्रेजरी चालान जमा करने की व्यवस्था कराई जाए, ताकि चायल तहसील के लोगों को मंझनपुर नहीं जाना पड़े।

विकासखंड नेवादा के ग्राम सभा पिपराहटा में गांव के बाहर लगभग 300 मीटर तक कच्ची सड़क है, जिससे ग्रामीणों को गांव तक पहुंचने में कठिनाई होती है। इस मार्ग पर इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाए।

तहसील चायल के नगर पालिका भरवारी में कई गली और सड़कों में जल जमाव हो रहा है, जिससे आम जनता को काफी दिक्कत हो रही है। इस समस्या को भी अविलंब हल किया जाए।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार