सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Paris Olympics: गौरव का क्षण! भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो में जीता सिल्वर मेडल

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल हासिल किया

Sumant Kashyap
  • Aug 9 2024 9:44AM

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने में सफल रहे. दरअसल, कल यानी 8 अगस्त को फाइनल में नीरज ने 89.45 मीटर का सर्वश्रेष्ठ थ्रो करके सिल्वर मेडल जीतने में सफलता हासिल की. यह इस सीजन नीरज का सबसे बेस्ट थ्रो रहा. नीरज चोपड़ा ने लगातार दूसरे ओलंपिक गेम्स में मेडल जीता है. 

जानकारी के लिए बता दें कि भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में गोल्ड जीतने के बाद एक और मेडल जीता. बता दें कि नीरज एक गोल्ड और एक सिल्वर जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं.

PunjabKesari

वहीं, नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. वह 7 अगस्त 2021 का दिन था. टोक्यो ओलंप‍िक में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक हासिल करने के लिए 87.58 मीटर का थ्रो किया था. मगर अब पेरिस ओलंपिक में 8 अगस्त के दिन नीरज गोल्डन कामयाबी हासिल नहीं कर पाए.

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि नीरज चोपड़ा एक थ्रो को छोड़कर बाकी में टच में नहीं दिखे. नीरज ने जरूर 89.45 मीटर का थ्रो किया, जो उनका ओलंपिक में अब तक का बेस्ट थ्रो रहा. नीरज चोपड़ा ने क्वालिफिकेशन में अपने पहले ही प्रयास में 89.34 मीटर के थ्रो के साथ पेरिस ओलंपिक खेलों की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई थी. वहीं क‍िशोर जेना क्वाल‍िफ‍िकेशन से चूक गए थे.

जानकारी के लिए बता दें कि पेरिस ओलंपिक में इस साल भारत ने अब तक 5 मेडल जीते हैं. इससे में चार ब्रॉन्ज और एक सिल्वर है. इस पेरिस ओलंपिक में सबसे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज दिलाया. फिर दूसरा ब्रॉन्ज भी मनु भाकर ने मिक्स्ड टीम इवेंट में दिलाया. उनके साथ सरबजोत सिंह भी टीम में थे. तीसरा ब्रॉन्ज मेडल स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग की मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में दिलाया. फिर हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज और नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता


 



सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार