सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Paris Olympics Updates: उम्मीद अभी बाकि है... विनेश फोगाट के सिल्वर मेडल की अपील पर CAS लेगा अंतिम फैसला, मिल सकती है देश को खुशखबरी

Vinesh Phogat: रेसलर विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में की अपील, कल सिल्वर मेडल मिलने के फैसले पर लग जाएगी मोहर।

Ravi Rohan
  • Aug 8 2024 7:14PM

भारत की पहलवान विनेश फोगाट से जुड़ी एक गुड न्यूज आयी है। पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश फोगाट को अभी भी सिल्वर मेडल मिलने की उम्मीद बाकि है। कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) ने विनेश के केस को स्वीकार कर लिया है। सेमाइफाइनल में ओवरवेट होने की वजह से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

ऐसे में अब विनेश फोगाट ने 2 मुद्दों की तरफ कोर्ट का ध्यान खींचा है। इसमें से एक मुद्दे पर CAS कोर्ट का जवाब आ गया है, जबकि अभी एक मुद्दे पर जवाब आना अभी बाकि है। जिस पर कल सुबह तक फैसला आ सकता है। और विनेश फोगाट को इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी (IOC) द्वारा सिल्वर मेडल देना पड़ सकता है। 

रेसलिंग में भारत की उम्मीदें जिंदा

इस वक्त भारतीय रेसलर अमन सेहरावत की सेमीफाइनल में जीत पूरे देश के लिए बड़ी राहत की बात है। बुधवार को विनेश फोगट के साथ जो हुआ उसके बाद पूरा देश आहात है। विनेश फाइनल में USA की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली थीं, मगर 49 किलोग्राम वर्ग में केवल 100 ग्राम अधिक वजन होने के वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। हालांकि, अभी भी उनके रजत पदक जीतने की उम्मीद है।

विनेश फोगाट के ओलंपिक से बाहर होने पर राज्यसभा में बोलते हुए जेपी नड्डा ने कहा है कि पूरा देश उनके साथ है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "ये देश का सवाल है, पूरा देश उनके साथ खड़ा है। दुर्भाग्य है कि इसे भी हम पक्ष और विपक्ष में बांटने का प्रयास कर रहे हैं।" केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, पूरा देश विनेश फोगाट के साथ खड़ा है। पीएम ने कल उन्हें 'चैंपियन ऑफ चैंपियंस' कहा और पीएम की आवाज 140 करोड़ लोगों की आवाज है। 

पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट को अयोग्य ठहराए जाने के मुद्दे पर विपक्ष ने राज्यसभा से वॉकआउट को लेकर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, ''वे (विपक्ष) सोचते हैं कि केवल वे ही हैं जिनका कलेजा फट रहा है. लड़की (विनेश) की वजह से पूरा देश दर्द में है. सारे लोग इस हालात पर बात कर रहे हैं लेकिन इसे भुनाने के लिए, राजनीतिकरण करें यह उस लड़की का सबसे बड़ा अपमान है. उस लड़की को अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है। 

पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने को लेकर जांच की मांग की है। उन्होंने कहा, "विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित करने का कारण क्या था, इसकी जांच होनी चाहिए. आज (हरियाणा में) राज्यसभा की एक सीट खाली है. अगर मेरे पास बहुमत होता तो मैं उन्हें राज्यसभा में भेज देता।"

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार