सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

दिल्ली के शेल्टर में 13 बच्चों की मौत, जांच के दिए आदेश

दिल्ली सरकार के शेल्टर में 13 बच्चों की मौत हो गई है.

Deepika Gupta
  • Aug 2 2024 1:00PM

दिल्ली सरकार के शेल्टर में 13 बच्चों की मौत हो गई है. बच्चों की मौत को लेकर फैक्ट फाइंडिंग का गठन किया गया है. दिल्ली सरकार को मंत्री आतिशि ने आदेश दिए हैं. इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा.

 जांच के दिए आदेश

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि जानकारी मिली है कि जुलाई में दिल्ली के रोहिणी के आशा किरण होम (मानसिक रूप से विकलांगों के  लिए) में 13 मौतें हुई हैं. ये मौतें कथित तौर पर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और कुपोषण की वजह से हुई है. साथ ही उन्होंने कहा इससे पता चलता है कि बच्चों को उचित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. 

आतिशी ने कहा कि राजधानी दिल्ली में ऐसी खबर सुनना बहुत चौंकाने वाला है और अगर यह सच पाया जाता है तो हम इस तरह की चूक बर्दाश्त नहीं कर सकते. यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है और इसकी गहन जांच की जानी चाहिए. ताकि इन बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए ऐसे सभी केयर होम की स्थिति में सुधार करने के लिए पूरी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कठोर कदम उठाए जा सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले की तुरंत मजिस्ट्रेट जांच शुरू करने और 48 घंटे के बीतर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन

वहीं इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा है कि हम रोहिणी के आशा किरण होम के लिए फैक्ट फाइंडिंग टीम भेज रहे हैं. यह टीम सभी संबंधित अधिकारियों से मुलाकात करेगी और इन मौतों का कारण पता लगाने की कोशिश करेगी. 

 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार