सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

CM योगी ने दी विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं, कहा-'आज दुनियाभर के पर्यटकों को लुभा रहा यूपी'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं.

Deepika Gupta
  • Sep 27 2024 1:18PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी शुक्रवार को विश्व पर्यटन दिवस पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के पर्यटकों को अपनी लुभा रहा है.

सीएम योगी ने दी विश्व पर्यटन दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजनरी नेतृत्व में गत वर्ष उत्तर प्रदेश में 46 करोड़ से अधिक पर्यटक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग धार्मिक, आध्यात्मिक और इको-टूरिज्म या हेरिटेज टूरिज्म से जुड़ी साइटों का भ्रमण कर चुके हैं. ये जो पर्यटक हैं ये केवल उत्तर प्रदेश के अंदर पर्यटन की दृष्टि से नहीं आते बल्कि उत्तर प्रदेश में रोजगार सृजन में भी इनकी बहुत बड़ी भूमिका है. यह विरासत और विकास के बेहतरीन समन्वय को बढ़ाने में भी मदद करता है. आज काशी बाबा विश्वनाथ का पावन धाम करोड़ों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. 

अयोध्या धाम, एक नए रूप में देश और दुनिया के सामने प्रस्तुत हुआ है. ब्रज क्षेत्र, मथुरा, वृंदावन. इन सबने दुनिया भर के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफलता हासिल की है। बौद्ध पर्यटकों के दृश्य से सारनाथ, कुशीनगर, कपिलवस्तु. दुनिया भर के बौद्ध  श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. ऐसे ही अनेक जैन तीर्थंकर इस पावन धरा पर अवतरित हुए थे. और दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन प्रयागराज कुंभ दुनिया भर के श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. आगरा का ताज महल हो या लाल किला. लखनऊ का इमामवाड़ा यह एक लंबी परंपरा है जो भारत के हैरिटेज टूरिज़्म को अपनी ओर आकर्षित करता है. विश्व पर्यटन दिवस पर मैं एक बार फिर आप सभी को बधाई देता हूं."


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार