बाढ़ को लेकर विपक्ष के दो सीएम आमने सामने आ गए हैं. दरअसल, पश्चिम बंगाल में कई इलाके इस समय बाढ़ का सामना कर रहे हैं. सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में बढ़ते जल स्तर का आरोप झारखंड पर लगा दिया.
ममता बनर्जी का कहना है कि अगर झारखंड से पानी न छोड़ा जाता तो पश्चिम बंगाल में ऐसे हालात न बनते. सीएम ने कहा, बुधवार रात से झारखंड सरकार और डीवीसी की तरफ से पानी छोड़ा जा रहा है.
इससे पहले सीएम ममता ने, डीवीसी पर ड्रेजिंग करने में विफल रहने के लिए केंद्र की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया, उन्होंने कहा राज्य के कई जिलों से पानी छोड़ने के चलते बाढ़ आई.
सीएम ने कहा, उनके मना करने के बावजूद डीवीसी ने 5 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा. सीएम बनर्जी ने कहा, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, पश्चिम बंगाल में बाढ़ झारखंड और बिहार से पानी छोड़ने की वजह से आती है.
सीएम बनर्जी ने कहा, ऐसा बारिश की वजह से नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, डीवीसी झारखंड को बाढ़ से बचाने के लिए पानी छोड़ रहा है. उन्होंने कहा, डीवीसी ने कहा, झारखंड सुरक्षित रहे. मैंने कहा, हां, झारखंड तो बचना चाहिए लेकिन बंगाल भी सुरक्षित रहना चाहिए. इसी के चलते सीएम ने फैसला लिया है कि झारखंड से लगी सीमा को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में बाढ़ प्राकृतिक आपदा नहीं है बल्कि मानव निर्मित आपदा है, इसी के चलते डीवीसी से सभी संबंध तोड़ दिए जाएंगे.