सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Haryana Election Results: 'हरियाणा के किसान ने भाजपा के कामों के ऊपर तीसरी बार मुहर लगाई है...' जीत पर बोले CM नायब सिंह सैनी

हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों के रुझान आ रहे है। अभी तक के रुझानों में बीजेपी जीत पक्की लग रही है। ऐसे में सीएम नायब सिंह सैनी ने राज्य में जीत का श्रेय पीएम मोदी को दी है।

Rashmi Singh
  • Oct 8 2024 5:13PM

हरियाणा की सभी 90 सीटों के रुझान आ रहे है। शाम तक नतीजों को घोषित किए जाने है। ऐसे में अभी तक के रुझानों में बीजेपी ने दमखम दिखाते हुए बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। वहीं मुख्यमंत्री नायम सिंह सैनी, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, विनेश फोगाट, रंजीत सिंह चौटाला, दुष्यंत चौटाला, गोपाल कांडा और सावित्री जिंदल समेत कई बड़े चेहरे चुनावी मैदान है। ऐसे में आइए जानते है राज्य के सभी सीटों पर क्या हाल है। यहां से किस सीट पर कौन आगे है और कौन सा बड़ा चेहरा पीछे चल रहा है। 

बता दें कि, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र की लाडवा से और भूपिंदर सिंह हुडा रोहतक की गढ़ी सांपला सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इनके अलावा अंबाला कैंट से अनिल विज, जुलाना सीट से विनेश फोगाट, सिरसा से गोपाल कांडा, रानिया से रंजीत चौटाला, उचाना कलां से दुष्‍यंत चौटाला, हिसार से सावित्री जिंदल, रेवाड़ी सीट से लालू यादव के दामाद चिरंजीव राव शामिल हैं। तोशाम सीट से श्रुति चौधरी। वहीं अनिरुद्ध चौधरी चुनावी मैदान में हैं। 

हरियाणा में बीजेपी को बढ़त पर क्या बोले सीएम नायब सिंह सैनी 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "हरियाणा की 2 करोड़ 80 लाख जनता को मैं दिल से प्रणाम करता हूं, उनका दिल से धन्यवाद करता हूं कि हरियाणा के किसान, गरीब, महिलाओं, युवाओं ने भाजपा के कामों के ऊपर तीसरी बार मुहर लगाई है। मैं हरियाणा की जनता का बहुत-बहुत आभारी हूं। ये सारा काम प्रधानमंत्री का है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व से ही हम आगे बढ़ रहे हैं, पीएम मोदी ने मुझे आशीर्वाद दिया है।"

सीएम नायब सिंह सैनी ने पीएम मोदी को दिया जीत का श्रेय

हरियाणा में अब तक आए रुझानों के मुताबिक बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है।  इस चुनावी नतीजों का श्रेय सीएम नायब सिंह सैनी ने पूरा का पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। सीएम सैनी ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों पर हरियाणा की जनता ने मुहर लगाई है। मैं हरियाणा के बीजेपी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं जिन्होंने ऐतिहासिक जीत दिलवाई है। मैं उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार