सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

डोडा जिले के गंदोह इलाके के कोटा टॉप में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, फायरिंग में एक पुलिसकर्मी घायल

फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है.

Geeta
  • Jun 13 2024 5:35AM
जम्मू के डोडा जिले के गंडोह इलाके में आतंकियों ने एक पुलिस वाले पर फायरिंग की. जानकारी के मुताबिक, इस फायरिंग की घटना में पुलिसकर्मी घायल हुआ है. 

 

जानकारी के मुताबिक, फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए. इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पिछले 24 घंटों में डोडा में यह दूसरी आतंकवाद संबंधी घटना है और जम्मू-कश्मीर में तीन दिनों में चौथी घटना है. 

 

इसी कड़ी में अलग-अलग जिलों में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ और सर्च ऑपरेशन जारी है. अलग-अलग जिलों में सर्च ऑपरेशन में कई संदिग्ध लोगों को टीम ने गिरफ्तार भी किया है. आतंकवादियों से लगातार सरेंडर करने को भी कहा जा रहा है.

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि, शाम करीब 8:20 पर डोडा जिले के गंडोह इलाके के कोटा टॉप में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में एक कांस्टेबल फरीद अहमद घायल हुए हैं. 

 

अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब सात बजकर 41 मिनट पर भलेसा के कोटा टॉप इलाके से गोलीबारी की खबर मिली, जिस पर सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की. अंतिम रिपोर्ट मिलने तक दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी जारी थी.

 

उन्होंने बताया कि घेराबंदी को मजबूत करने के लिए इलाके में अतिरिक्त बल भेजा गया है. इससे पहले 11 जून की शाम को चत्तरगल्ला दर्रे में हुए आतंकवादी हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे.
 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार