गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन के लिए बन रहा पुल ढह गया। जिसमें चार मजदूर दब गए है। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड, आणंद पुलिस और आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। यह घटना वासद गांव के पास बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम के दौरान हुआ है।
आणंद के एसपी ने क्या बताया?
आणंद के एसपी गौरव जासानी ने बताया कि अभी तक कोई डेड बॉडी नहीं मिली है। मलबे को हटाया जा रहा है। इसमें फंसे दो लोगों का रेस्क्यू किया गया है। एक-दो लोगों के दबे होने की आशंका है।
20 नदी पुलों में से 12 का निर्माण हो चुका है
सनद रहे कि मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने को नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन दिन-रात जुटा हुआ है। इस हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना के निर्माण में अहम प्रगति हुई है। गुजरात के वापी और सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशनों के बीच पड़ने वाली सभी नौ नदियों पर पुलों का निर्माण कर लिया गया है। हाल ही में नवसारी में खारेरा नदी पर 120 मीटर लंबे पुल का निर्माण पूरा हुआ है। इसके साथ ही गुजरात में कुल बनाए जाने वाले 20 नदी पुलों में से 12 का निर्माण हो चुका है।