हरियाणा के पंचकूला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी सोमवार को एक भव्य जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने जनसभा में विकास और सुरक्षा के मुद्दों पर जोर दिया. साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में ऐतिहासिक विकास कार्य किए हैं, जो अन्य राज्यों के लिए एक मिसाल बने हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "मां लक्ष्मी कमल के फूल पर ही विराजमान होकर सुख और समृद्धि की अनुकंपा बरसाती हैं. कांग्रेस कहती है राम हुए ही नहीं, ये राम पर विश्वास नहीं करते कृष्ण पर विश्वास नहीं करते. ये कहते हैं राम के लिए भूमि नहीं होनी चाहिए, कृष्ण के लिए भूमि नहीं होनी चाहिए, भूमि केवल वक्फ बोर्ड के लिए होनी चाहिए."
योगी ने अपने भाषण में कहा, "हमने कानून-व्यवस्था को मजबूत किया है और विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है. यह तभी संभव हुआ जब हमने समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर काम किया." उन्होंने पंचकूला की जनता को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार हरियाणा में भी इसी प्रकार का विकास लाने के लिए प्रतिबद्ध है.
सीएम योगी ने केंद्र सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया, जिनका लाभ आम जनता को मिल रहा है. उन्होंने किसानों की भलाई, युवाओं के रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात की. इसके अलावा, योगी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग विकास में रुकावट डालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनकी सरकार जनता की सेवा में लगातार अग्रसर है. अंत में, उन्होंने लोगों से एकजुट होकर विकास के इस सफर में साथ देने की अपील की.