Delhi News: आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बिजली के नए कनेक्शन लेने पर शुल्क में की गई वृद्धि पर बीजेपी पर निशाना साधा है। ‘‘आप’’ के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली वाले अब समझ चुके हैं कि बिजली, पानी, मोहल्ला क्लीनिक और महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार बेहद जरूरी है। भाजपा अपने एलजी के जरिए दिल्ली में भी बिजली महंगी करने की साजिश रच रही है।
उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ने बिजली के नए कनेक्शन के शुल्क में बेतहाशा वृद्धि कर दी है और वह इसी मंसूबे पर दिल्ली में भी काम कर रही थी और लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को जनादेश देकर भाजपा को दिल्ली की सत्ता से बाहर किया तो वह हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर हमारी पार्टी को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन विफल हो गई।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक दिलीप पांडे ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि पूरा देश और दिल्ली देख रहा है कि भाजपा किस तरह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लोगों की जेब पर डाका डाल रही है। इसका ज्वलंत उदाहरण उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बिजली के नए कनेक्शन के दाम में की गई बढ़ोतरी है। जहां भाजपा जनादेश और विधायकों की तोड़फोड़ से सरकार नहीं बना पाई, वहां उसने सत्ता पक्ष के नेताओं की गिरफ्तारी शुरू कर दी। उसने दिल्ली में सबसे क्रूर तरीके से यह गिरफ्तारियां की। दिल्ली की जनता ने एक बार नहीं, बल्कि कई बार भाजपा के सियासी अहंकार के मुंह पर अपने जनादेश का तमाचा मारकर बाहर का रास्ता दिखाया है।
दिलीप पांडे ने कहा कि भाजपा ने सबसे पहले दिल्ली और देश को प्रसिद्ध मोहल्ला क्लीनिक देने वाले सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया, जब वो टूटे नहीं तो आम आदमी पार्टी के कम्यूनिकेशन इंचार्ज विजय नायर को गिरफ्तार किया। मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया। इसका मकसद केवल यह था कि पार्टी के पहली कतार के नेताओं को गिरफ्तार कर आम आदमी पार्टी को खत्म कर दिया जाए, ताकि दिल्ली की जनता को अरविंद केजरीवाल की सरकार से मिलने वाली सुविधाएं बंद की जा सकें। जब भाजपा की साजिशें नाकाम हुईं और देश के संविधान व न्यायालय के रास्ते से समाधान निकला। अब दिल्ली की जनता को समझ में आ रहा है कि आम आदमी पार्टी वाले सही कहते थे कि बिजली, पानी, स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों की पेंशन और उनकी तीर्थ यात्राएं, भाजपा दिल्ली में इन सुविधाओं को बंद करना चाहती है, क्योंकि वो दिल्लीवालों से नफरत करती हैं। इसकी इस साजिश से पर्दा तब उठा, जब उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार ने नए बिजली कनेक्शन का शुल्क कई गुना बढ़ा दिए।
दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली के अंदर भी भाजपा नाकाम होने के बावजूद लगातार ऐसी साजिशें रच रही है कि किसी भी तरह से दिल्ली में मिलने वाली 200 यूनिट मुफ्त और 400 यूनिट तक आधे दाम पर मिलने वाली बिजली को रोक दिया जाए और दिल्ली की जनता की जेब पर डाका डालकर उनके चैन व सुकून पर बिजली गिराई जाए। भाजपा को ये यह देखा नहीं जा रहा है कि उसने सबको परेशान कर लिया, लेकिन अरविंद केजरीवाल के राज में दिल्लीवाले कैसे खुश हैं?
दिलीप पांडे ने कहा कि उत्तर प्रदेश ग्रामीण एरिया में अभी तक 2 किलोवाट का नया कनेक्शन लेने पर 1365 रुपए शुल्क देना होता था, जबकि अब इसे बढ़ाकर 3100 रुपए कर दिया गया है। वहीं, ग्रामीण व शहरी एरिया में 5 किलोवाट का बिजली का कनेक्शन लेने पर पहले 7,967 रुपए शुल्क देना होता था, लेकिन अब यह बढ़कर 17500 रुपए हो जाएगा। भाजपा ठीक इसी मनसूबों पर दिल्ली में भी काम कर रही थी और कर रही है, जिसे हम लगातार नाकाम कर रहे हैं। गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र में भी भाजपा की सरकार है। दिल्ली में 400 यूनिट का बिल एक हजार रुपए से कम है। दिल्ली में 400 यूनिट बिजली का बिल करीब 950 रुपए आता है। वहीं, गुजरात में 400 यूनिट बिजली का दाम करीब 9 हजार रुपए, मध्य प्रदेश में करीब 4 हजार रुपए और महाराष्ट्र में करीब 4 हजार रुपए का बिल आता है। यानी भाजपा शासित राज्यों में पहले से ही दिल्ली की तुलना में 4-7 गुना ज्यादा बिल आता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा बिजली कंपनियों के इशारों पर नाचती है और उसे जनता की परवाह नहीं है। इनकी बिजली कंपनियों से सेटिंग है और जनता की जेब की परवाह किए बिना बिजली की दरें और कनेक्शन का शुल्क बढ़ा रहे हैं। दिल्ली में भी भाजपा की लगातार यही कोशिश है। हमें आशंका है कि पिछली सारी कोशिशें नाकाम होने के बाद भाजपा एक बार फिर एलजी और केंद्र सरकार के जरिए ऐसा करने से बाज नहीं आएगी। भाजपा ने पहले भी कोशिश की है कि दिल्ली की जनता के हक और इंसाफ के लिए होने वाले काम रुक जाएं। अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्लीवालों के लिए किए जा रहे सारे काम रुक जाएं। लेकिन हमने उसे असफल किया है और आगे भी उसके नापाक मनसूबों को सफल नहीं होने देंगे।