इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
मण्डलायुक्त डॉ० रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ स्मार्ट सिटी की 22वीं बोर्ड बैठक लखनऊ स्मार्ट सिटी कार्यालय के द्वितीय तल पर स्थित मन्त्रणा कक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें बोर्ड बैठक के सदस्य / लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
स्मार्ट सिटी के तहत लखनऊ में विभिन्न कार्यों में तेजी लाये जाने के उद्देश्य से आज मण्डलायुक्त/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदया द्वारा बोर्ड बैठक में परियोजनाओं से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आहूत किया गया है। बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों द्वारा बताया गया कि 40 स्मार्ट स्कूलों में से 38 स्मार्ट स्कूलों का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करा लिया गया है मंडलायुक्त ने शेष निर्माणधींन कार्यो को तेजी से कराये जाने के निर्देश दिये। संबंधित अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि दिव्यांग पार्क का 15% सिविल कार्य पूर्ण करा लिया गया है शेष कार्य तेजी से कराया जा रहा है। उन्होंने 24*7 मेंन पावर की संख्या में बढ़ोतरी करते हुए कार्य कराये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में मंडलायुक्त ने आगामी परियोजनाओं और नागरिकों को सुलभ सेवाएं प्रदान किये जाने हेतु आदेशित किया साथ ही उन्होंने स्मार्ट सिटी के कार्यों को ससमय पूर्ण किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को भी निर्देशित किया।उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्यदाई संस्थाओं द्वारा सिविल कार्य पूर्ण करने के उपरांत, बिना विलंब किए हुए कार्यदाई संस्थाओं का भुगतान प्राथमिकता पर कराया जाए।