चुनाव आयोग के मुताबिक, 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख बदलने की मांग राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टियों की ओर से की गई थी।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने 14 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख में बदलाव कर दिया है। इनमें से नौ विधानसभा सीटें उत्तर प्रदेश से, चार पंजाब से और एक केरल से हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, इन 14 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 13 नवंबर की जगह 20 नवंबर को होगी, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को ही होगी।
चुनाव आयोग के मुताबिक, उन्हें राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पार्टियों से मांग मिली थी कि 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तारीख में बदलाव किया जाए क्योंकि उस दिन धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम होते हैं, जिसके चलते चुनाव कराने में दिक्कतें आ सकती हैं। और इसका असर वोटिंग प्रतिशत पर भी पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश की इन सीटों पर होना है उप चुनाव
उत्तर प्रदेश की जिन सीटों पर उपचुनाव की तारीख में बदलाव हुआ है वे हैं- गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर) ), सीसामऊ। (कानपुर नगर) और कुन्दरकी (मुरादाबाद)। इनमें से 8 सीटें वहां के विधायकों के लोकसभा चुनाव में सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थीं, जबकि सीसामऊ सीट पर सपा विधायक इरफान सोलंकी के आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के कारण अयोग्य ठहराए जाने के कारण उपचुनाव हो रहा है।
हालांकि उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे थे, लेकिन अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं की गई थी। उस वक्त चुनाव आयोग की ओर से जानकारी दी गई थी कि मामला कोर्ट में लंबित है। हालांकि वह केस कोर्ट से वापस ले लिया गया है लेकिन अभी भी उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव की तारीख नहीं आई है क्योंकि चुनाव आयोग ने पहले ही चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया था।
23 नवंबर को ही होगी मतगणना
केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा सीटों के अलावा 48 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की थी और ये उपचुनाव 13 नवंबर और 20 नवंबर को होने हैं और वोटों की गिनती होगी। इन सभी सीटों पर 23 नवंबर को ही मतदान होगा।