सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UP: जमीन अवैध बिक्री मामले योगी सरकार का बड़ा एक्शन, SDM समेत पांच को किया सस्पेंड

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिरोजाबाद में जमीन की अवैध बिक्री के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। योगी सरकार ने इस मामले में SDM समेत पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है।

Rashmi Singh
  • Jul 11 2024 3:03PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमीन की अवैध बिक्री मामले में शख्ती दिखाती है। इस मामले में योगी सरकार ने SDM समेत पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल, यूपी के फिरोजाबाद के जिले के सिरसागंज क्षेत्र में जमीन की अवैध ब्रिकी धरल्ले से चल रही है। इसी मामले में सीएम योगी अब एक्शन मोड में आ चुके है। 

बता दें कि, निलंबित किए गए लोगों में नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और एसडीएम का रीडर भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने जिला मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया है कि, "वे सभी के खिलाफ FIR दर्ज कराएं और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरु करें।" सभी आरोपित अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध आय से अधिक सम्पत्ति के माले में की जांच विजिलेंस से करने के निर्देश भी दिए गए है। जांच के लिए गठित समिति की संस्तृति पर यह कार्रवाई की गई है। 

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के लिए बता दें कि, सिरसागंज तहसील में अपने कार्यकाल के दौरान फिरोजाबाद के SDM विवेक राजपूत ने  रुधैनी गांव में जमीन से संबंधित एक फैसला सुनाते हुए कथित तौर पर निचली अदालत के फैसले को पलट दिया । साथ ही एक आदेश भी जारी किया था। अपने इस फैसले के पांच दिनों के भीतर विवेक ने कथित तौर पर अपने गृह जिले के निवासियों और अन्य करीबी रिश्तेदारों को भूमि का अनियमित हस्तांतरण करने में मदद की है। जिससे उनके आधिकारिक पद का दुरुपयोग हुआ है। इन सभी कारणो के वजह से सीएम योगी ने  SDM को निलंबित कर दिया है। 

राजस्व बोर्ड ने प्रभारी तहसीलदार  नवीन कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए। उन्हें राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर भूमि अधिग्रहण करने के लिए अपने पद का दुरुपयोग करने तथा सरकारी सेवक आचरण नियमावली का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया है।  जमीन हड़पने और फसल बर्बाद करने के आरोप की जांच के बाद लेखपाल अभिलाष सिंह को निलंबित कर दिया है। जांच में दोषी पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही और FIR दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए है। SDM विवेक राजपूत, नायब तहसीलदार नवीन कुमार, राजस्व निरीक्षक मुकेश के खिलाफ डीए मामले की जांच सतर्कता विभाग करेगा। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार