सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Jharkhand Election 2024: 'लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें...' PM मोदी ने की वोटिंग की अपील

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण में 43 सीट पर आज यानी 13 नवंबर मतदान हो रहा है।

Rashmi Singh
  • Nov 13 2024 10:31AM

झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण में 43 सीट पर आज यानी 13 नवंबर मतदान हो रहा है। इसके साथ ही 11 राज्यों की 33 विधानसभा और नांदेड और वायनाड की लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसमें पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। वोटिंग शाम 5 बजे तक चलेगी।  पहले चरण के तहत आज 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है। वहीं, दूसरे चरण में 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी. चुनाव नतीजे महाराष्ट्र के साथ 23 नवंबर को आएंगे। झारखंड में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को खत्म हो रहा है। राज्य में 950 बूथ ऐसे भी हैं, जहां वोटिंग का समय शाम 4 बजे तक ही होगा।

पीएम मोदी ने की वोटिंग की अपील 

झारखंड की 43 सीटों पर पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों से वोट करने की अपील की है. उन्होंने कहा, 'झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पहले दौर का मतदान है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट देने जा रहे अपने सभी युवा साथियों को मेरी बहुत-बहुत बधाई! याद रखें- पहले मतदान, फिर जलपान!' 

राज्यपाल ने किया मतदान, लोगों से भी की वोटिंग की अपील

झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पहले चरण में मतदान किया। राज्यपाल ने लोगों से अपने वोट का इस्तेमाल 'बुद्धिमानी से' करने और बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और बड़ी संख्या में मतदान करें।'

पहले चरण में झारखंड की इन विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान

कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, सिमरिया, चतरा, बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, ईचागढ़, सरायकेला, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, रांची, हटिया, कांके, मांडर, सिसई, गुमला, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डालटनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर। 

11 राज्यों की 33 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव

जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें राजस्थान की 7 सीटें- झुंझनूं, रामगढ़, दौसा, देवली उनियारा, सलूंबर, चौरासी, खींवसर, बिहार की 4 सीटें- रामगढ़, बेलागंज, इमामगंज, तरारी, मध्य प्रदेश की 2 सीटें- बुधनी, विजयपुर, छत्तीसगढ़ की 1 सीट- रायपुर दक्षिण, पश्चिम बंगाल की 6 सीटें- सिताई, मेदिनीपुर, नैहाटी, हारोआ, तलडांगरा, मदारीहाट, असम की 5 सीटें- बेहाली, ढोलाई, सामागुड़ी, बोंगाईगांव, सिदली, कर्नाटक की 3 सीटें- चन्नपटना, शिगगांव, संदूर, सिक्किम की 2 सीटें- सोरेंग चाकुंग, नामची सिंघीथांग, गुजरात की 1 सीट- वाव, केरल की 1 सीट- चेलाक्कारा, मेघालय की 1 सीट-  गैम्बर्गर शामिल है. इसके अलावा नांदेड़ और वायनाड की लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार