राजस्थान में अगले साल राज्य का ग्रीन बजट पेश किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घोषणा की है कि 5 साल में 50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मिशन हरियालो राजस्थान के तहत 5 साल में 4 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है। राज्य में सभी विकास योजनाओं में ग्रीन ग्रोथ और पर्यावरण संरक्षण के सिद्धांत के साथ आगामी वर्ष से राज्य का ग्रीन बजट पेश करने का भी निर्णय लिया गया है।
प्रदूषण मुक्त राजस्थान की संकल्पना के लिए जल्द ही बड़े शहरों में 1000 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। सीएम ने कहा कि, पानी की बर्बादी रोकना, आवश्यकतानुसार ही भोजन लेना और परिवहन के साधन साझा करना जैसे छोटे-छोटे प्रयासों से हम बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
वायु प्रदूषण कम करने का दावा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि, राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत वायु प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए राज्य स्तरीय कार्य योजना बनाई है। 5 और प्रदूषित शहरों के लिए शहरी कार्य योजना भी तैयार की गई है। राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र विशेषकर एनसीआर क्षेत्र में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा जारी आदेशों की पालना में 'कमीशन फ़ॉर एनसीआर' और विभिन्न विभागों के समन्वय से इस साल वायु प्रदूषण का स्तर गत वर्षों की तुलना में काफी कम हुआ है। 600 से अधिक उद्योगों में ऑनलाइन प्रदूषण निगरानी प्रणाली भी स्थापित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की 13 प्रयोगशालाओं में से 5 प्रयोगशालाओं का आधुनिकीकरण किया जा चुका है। 11 नई प्रयोगशालाएँ भी स्थापित की जा रही हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात
केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि देश के 131 शहरों में नवाचारों और तकनीक के उपयोग के संयुक्त प्रयासों से पर्यावरण प्रदूषण को कम किया गया है। भारत सरकार 'आइडियाज़ फ़ॉर लाइफ' कार्यक्रम के माध्यम से सात अलग-अलग विषयों पर काम कर रही है। उन्होंने राजस्थान में वृक्षारोपण महाअभियान को और तेज करने की बात कही है।