इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में यातायात/ट्रैफिक व्यवस्था सुगम व सुदृढ़ बनाने को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभागार कार्यालय में आहूत की गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, डीसीपी ट्रैफिक प्रबल कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, पीडब्लूडी, आरटीओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था को सुगम और सुचारू रूप से संचालन किया जाये। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमो का अनुपालन कठोरता से कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। अधिकांश सड़क दुघर्टनाएं ट्रैफिक नियम की अनदेखी से होती हैं। लिहाजा दुपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर ही सड़क पर बाईक चलाये। यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि चैराहो पर अव्यवस्थित खड़े ठेलो को चिन्हित करते हुए उनको वेंडिंग जोन में विस्थापित किया जाये साथ ही संचालित वेंडिंग जोन व पार्किग जोन का नगर आयुक्त द्वारा निरीक्षण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य नियमित रूप से करते रहें। सिटी ट्रांसपोर्ट के समस्त बसे अपने निर्धारित स्थान पर ही रुके, इधर उधर बसे रुकने या खड़े होने पर चलान किया जायेगा। चौराहों पर गाड़ियों को पार्क करने पर तत्काल चालान किया जाये।
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने कहा कि राजा नवाब अली रोड पर जिलाधिकारी कार्यालय, राजस्व परिषद एवं सिविल कोर्ट के पास लखनऊ स्मार्ट सिटी द्वारा सड़क पर निर्मित फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए निर्देश दिये गये थे। किन्तु अभी भी उक्त सड़क पर निर्मित फुटपाथ पर कई स्थानों पर पक्के व अर्द्ध पक्के निर्माण हैं, जिससे पैदल यात्रियों का मार्ग अवरूद्ध होता है। फुटपाथ के नीचे सड़क पर पार्किंग अव्यवस्थित तरीके से की जा रही है, जिससे आवागमन बाधित होता है। फुटपाथ पर बने अतिक्रमण को तत्काल हटवाते हुए, उसमें पैदल यात्रियों के लिए आवागमन अथवा रैम्प बनवाते हुए टू-व्हीलर पार्किंग के उपयोग में लाया जाय, जिससे कलेक्ट्रेट परिसर, राजस्व परिषद व सिविल कोर्ट के बाहर यातायात की समस्या का स्थायी समाधान हो।
राज्य सड़क परिवहन की बसें, जो कैसरबाग बस अड्डे से विभिन्न जिलें के लिए संचालित हो रही हैं, उनका रूट भी इस घने यातायात क्षेत्र से परिवर्तित किया गया था एवं रूट डायवर्जन प्लान पुलिस उपायुक्त, यातायात व क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ०प्र० रोडवेज को भेजा गया था किन्तु पुनः इन बसों का आवागमन इस क्षेत्र से होने लगा है, सुगम यातायात हेतु इसे पूर्वानुसार किया जाना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त कलेक्ट्रेट परिसर में स्मार्ट सिटी द्वारा बनाई जा रही मल्टीलेवल पार्किंग को अतिशीघ्र पूर्ण कराकर चालू कराया जाय तथा अधिवक्ताओं के वाहन पार्किंग की व्यवस्था बनायी जाय। अतः समस्या के विकराल रूप धारण करने से पूर्व आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए उपरोक्तानुसार शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।