प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जनजातीय समाज के विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, और रोजगार के क्षेत्रों में ठोस कदम उठाने का आह्वान किया था। इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बस्तर पहुँच रहे हैं, वे चित्रकोट में बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक में जनजातीय क्षेत्रों में विकास योजनाओं की समीक्षा करने वाले हैं और उनकी प्रगति का आकलन कर तेजी से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दे सकते हैं।
आज छत्तीसगढ़ के बस्तर प्रवास पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय रहने वाले हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के लिए चित्रकोट प्रवास से पहले हल्बी में ट्वीट किया है।
अपने X हैंडल में सीएम विष्णुदेव साय ने लिखा है, मैं बस्तर हूं…अंधकार से उबरकर नई उम्मीद और विश्वास के उजाले में चमकता। नक्सलियों की बर्बरता को पीछे छोड़, शांति और विकास की नई राह पर बढ़ता। आइए, हम सब मिलकर इस बदलाव की कहानी और बस्तर के उज्ज्वल भविष्य का हिस्सा बनें। जय हिंद, जय भारत, जय छत्तीसगढ़!
#संवर_रहा_छत्तीसगढ़ उन्होंने हल्बी में बैठक को लेकर लिखा है, सेवा जोहार आमचो बस्तर, मैं आमचो आदिवासी दादा-दीदी मन चो विकास, भलाई और नई दिशा देतोर उद्देश ले बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण चो बैठक में शामिल होतो काजे बस्तर एइनसे।