सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

'हम कोई भी चक्रव्यूह में नहीं फंसे...', राहुल गांधी के बयान पर ने सांसद प्रफुल्ल पटेल ने किया पलटवार

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि चक्रव्यूह की बात का कोई आधार नहीं है. पटेल ने आगे कहा, ''इसमें क्या हो गया है कि यहां के यशस्वी काम की वजह से वो 'चक्रव्यूह' में फंस गए, इसलिए ये 'चक्रव्यूह' दूसरी तरफ से बताने की कोशिश की जाती है. ​

Geeta
  • Jul 31 2024 9:04AM
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने देश के युवाओं, किसानों और गरीबों को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसा दिया. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चक्रव्यूह वाले बयान के बीच एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल का बड़ा बयान सामने आया है.

 

 बजट पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर रिन्यूएबल एनर्जी पर काम कर रहे हैं, ये बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने आगे कहा कि हमने हाइड्रो पावर, विंड पावर और अब सोलर पावर पर काम किए हैं, जो ऊर्जा के बहुत ही प्रभावी विकल्प हैं. 

 

इस दौरान बीच में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा, "आपके कहने का मतलब यह है कि हम किसी 'चक्रव्यूह' में नहीं फंसे हैं. प्रफुल्ल पटेल ने सभापति जगदीप धनखड़ की बातों पर सहमति जताते हुए कहा कि हम कोई भी चक्रव्यूह में नहीं फंसे हैं सर.

 

 प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा कि चक्रव्यूह की बात का कोई आधार नहीं है. पटेल ने आगे कहा, ''इसमें क्या हो गया है कि यहां के यशस्वी काम की वजह से वो 'चक्रव्यूह' में फंस गए, इसलिए ये 'चक्रव्यूह' दूसरी तरफ से बताने की कोशिश की जाती है.

 

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बजट 2024 को लेकर चर्चा में हिस्सा लेते हुए आरोप लगाया कि सत्तापक्ष चक्रव्यूह बनाता है, लेकिन उनकी पार्टी और विपक्ष चक्रव्यूह को तोड़ने का काम करता है.

 

 राहुल गांधी ने कहा, ''हजारों साल पहले अभिमन्यु को चक्रव्यूह में 6 लोगों ने फंसा कर मारा था. चक्रव्यूह का दूसरा नाम है- ‘पद्मव्यूह’, जो कमल के फूल के आकार का होता है. इसके अंदर डर और हिंसा होती है.''
 

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार