सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

विधायक नीरज बोरा ने जोन 3 में संचारी रोग रोकथाम के लिए किया निरीक्षण

इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य संचारी रोगों के प्रसार को रोकना है, जो जल्दी ही फैल सकते हैं और गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं।

Rajat Mishra
  • Sep 30 2024 3:37PM

इनपुट- श्वेता सिंह, लखनऊ, twitter- @shwetamedia207

 
विधायक नीरज बोरा ने जोन 3 के अंतर्गत आने वाले जानकीपुरम प्रथम/द्वितीय और फैजुल्लागंज प्रथम/द्वितीय वार्डों में संचारी रोग रोकथाम के लिए निरीक्षण किया। आज जोन 3 के अंतर्गत विधायक नीरज बोरा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ कुल 4 वार्डो का दौरा किया जिस क्रम मे स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों और निवासियों से बातचीत करके क्षेत्र में संचारी रोगों की स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
 
इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य संचारी रोगों के प्रसार को रोकना है, जो जल्दी ही फैल सकते हैं और गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं। विधायक की इस पहल से क्षेत्र के निवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद है और संचारी रोगों के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी। इस अभियान में ड्रोन के माध्यम से जल भराव स्थलों पर एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया और साफ-सफाई कराई गई।विधायक द्वारा समय से नालियों की सफाई एंटी लार्वा का छिड़काव, क्षतिग्रस्त मार्गों व पुलिया का निर्माण के साथ साथ अवैध कब्जों को हटाने के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
 
इसी दौरान अभियान मे वार्डो के पार्षद दीपक लोधी, प्रदीप शुक्ला, अंशुल बाजपेई, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी मौजूद रहे। उक्त मौके पर अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पीके श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री, जोनल सेनेटरी अधिकारी जितेंद्र गांधी,जिला मलेरिया अधिकारी, लखनऊ स्वच्छता अभियान की टीम तथा सैकड़ों सफाई श्रमिक इस अभियान में शामिल थे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार