सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

JKESL और NCC निदेशालय के बीच महत्वपूर्ण बैठक, भविष्य की योजनाओं पर चर्चा

JKESL 1951 से अस्तित्व में आने वाली सबसे बड़ी और पुरानी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्था है, जो जम्मू और कश्मीर के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और सक्रिय सैनिकों के कल्याण में लगी हुई है।

Deepika Gupta
  • Apr 4 2025 6:03PM

JKESL 1951 से अस्तित्व में आने वाली सबसे बड़ी और पुरानी सरकारी मान्यता प्राप्त संस्था है, जो जम्मू और कश्मीर के पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और सक्रिय सैनिकों के कल्याण में लगी हुई है। इस संगठन के संस्थापक ब्रिगेडियर घनसारा सिंह, RB, OBE, OBI थे, जिन्होंने 1951 में इसकी स्थापना की थी। वर्तमान में इसमें 22,000 से अधिक सदस्य हैं।

JKESL के सदस्य, जिनमें कर्नल राजिंदर सिंह, महासचिव और लेफ्टिनेंट कर्नल ओएस चौहान, सचिव JKESL, लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कुमार शर्मा, AVSM, SM (सेवानिवृत्त) के नेतृत्व में अध्यक्ष, जम्मू और कश्मीर एक्स-सर्विसेस लीग, 03 अप्रैल को जम्मू में NCC निदेशालय जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के मेजर जनरल अनुपिंदर बेवली से मिलने पहुंचे।

बैठक के दौरान JKESL से संबंधित प्रमुख मुद्दों को ADG के सामने रखा गया और समझाया गया। ADG NCC के सामने जो मुद्दे रखे गए, उनमें JKESL द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में NCC कैडेट्स की अधिकतम भागीदारी जैसे शहीदी दिवस और हमारे महान नायकों जैसे जनरल ज़ोरावर सिंह, "भारत के नेपोलियन" और ब्रिगेडियर राजिंदर सिंह, "कश्मीर के उद्धारक" की जयंती समारोह, NCC कैडेट्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को JKESL के साथ साझा करना, और युद्ध से सम्मानित सैनिकों द्वारा व्यक्तिगत अनुभव आधारित प्रेरणादायक व्याख्यानों का आयोजन शामिल था। ADG NCC निदेशालय जम्मू कश्मीर और लद्दाख ने अत्यंत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और JKESL को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार