महाराष्ट्र के बुलढाणा में एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बुलढाणा में नंदुरा तहसील के आमसरी गांव के पास मुंबई से नागपुर जाने वाले नेशनल हाईवे पर हुआ. बताया जा रहा है कि, ईंटों से भरा एक ट्रैक्टर और मध्य प्रदेश परिवहन की एक एसटी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई.
इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई वहीं 19 लोग घायल हो गए हैं. वहीं घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए खामगांव अस्पताल रेफर किया गया है.
पुलिस ने बताया कि, मध्य प्रदेश परिवहन की एक बस महाराष्ट्र के अमरावती से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान ये हादसा हुआ जहां अमसरी फाटा के पास तेज गति से जा रहे एक ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी.
ये हादसा इतना भयंकर था कि ट्रैक्टर में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बस में सवार एक व्यक्ति की भी मौत हो गई. इसके अलावा बस के 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को तुरंत खामगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.