सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Mahakumbh 2025: प्रयागराज दौरे पर CM योगी, महाकुंभ की Logo,वेबसाइट और ऐप करेंगे लॉन्च

महाकुंभ को लेकर प्रशासन हाई एक्‍टिव मूड में है। इसी क्रम में सीएम योगी मंत्रियों और जन प्रतिनिधियों से सुझाव लेंगे।

Rashmi Singh
  • Oct 6 2024 11:32AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को प्रयागराज में महाकुंभ-2025 का लोगो अनावरण करेंगे और वेबसाइट और ऐप लॉन्च करेंगे। मुख्यमंत्री महाकुंभ की तैयारियों की समीक्षा बैठक भी करेंगे। 

महाकुंभ 2025 के लोगो का उपयोग महाकुंभ की वेबसाइट और ऐप के साथ ही अन्य प्रचार माध्यमों में किया जाएगा। यह वेबसाइट श्रद्धालुओं और पर्यटकों को हवाई, रेल और सड़क मार्ग से महाकुंभ पहुंचने के लिए मार्गदर्शक के रूप में काम करेगी।

इसके माध्यम से  प्रयागराज में आवास, स्थानीय परिवहन, पार्किंग, घाटों तक पहुंचने का रास्ता आदि की जानकारी मिलेगी। इसमें मेले के सभी कार्यक्रमों और अन्य महत्वपूर्ण गतिविधियों की समय सारिणी भी शामिल होगी। महाकुंभ 2025 को दिव्य, भव्य और नव्य तरीके से आयोजित कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद कमान संभाल ली है। 

सीएम योगी का आज कार्यक्रम

दोपहर 12:05 बजे सीएम योगी सभा स्थल से ट्रिपल सी ऑडिटोरियम पहुंचेंगे। यहां सीएम योगी अधिकारियों के साथ महाकुंभ 2025 के कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ 2025 का 'लोगो' जारी करेंगे। सीएम योगी महाकुंभ की वेबसाइट और मोबाइल ऐप भी लॉन्च करेंगे। 

इसके अलावा संस्थाओं को जमीन और सुविधाएं दिए जाने के लिए बनाए गए ऑनलाइन पोर्टल का भी शुभारंभ करेंगे। वहीं महाकुंभ के प्रबंधन और कार्यों की अब तक की प्रगति का प्रस्तुतीकरण मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव द्वारा किया जाएगा। महाकुंभ के मौके पर पुलिस विभाग द्वारा यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का प्रजेंटेशन होगा।  महाकुंभ के मौके पर सीएम योगी मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के सुझाव भी लेंगे। दोपहर 1:35 बजे से 2:05 तक का सीएम के लिए आरक्षित रखा गया है। दोपहर 2:05 बजे पर सीएम योगी आई ट्रिपल सी सभागार से निकलकर महर्षि भारद्वाज आश्रम जाएंगे। इसके बाद भारद्वाज आश्रम में निर्माणाधीन कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार