सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

'आपका विधायक आपके द्वार' शिविर में सुनीं गयी ग्रामीणों की समस्याएं

हर क्षेत्रवासी की समस्याओं का निदान कर सरोजनीनगर को एक खुशहाल विधानसभा क्षेत्र बनाने की दिशा में डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा नियमित तौर पर आयोजित 'आपका विधायक आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर का आयोजन को धावपुर खसरवारा में आयोजित किया गया।

Rajat Mishra
  • Oct 6 2024 7:55PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
किसी भी विधानसभा क्षेत्र की प्रगति का प्रमाण वहां रहने वाली जनता की खुशहाली है और जनता की संतुष्टि उनकी समस्याओं के निवारण से जुड़ी हुई है। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जनसमस्याओं के निवारण और उनकी खुशहाली के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। हर क्षेत्रवासी की समस्याओं का निदान कर सरोजनीनगर को एक खुशहाल विधानसभा क्षेत्र बनाने की दिशा में डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा नियमित तौर पर आयोजित 'आपका विधायक आपके द्वार' जनसुनवाई शिविर का आयोजन को धावपुर खसरवारा में आयोजित किया गया।
 
शिविर के दौरान ग्रामवासियों ने स्ट्रीट लाइट सम्बंधित - 12, प्रधानमंत्री आवास सम्बंधित -07 और सोलर लाइट सम्बंधित -03 सहित करीब 30 समस्याओं / सुझावों से अवगत कराया। साथ ही 'गाँव की शान' पहल के अंतर्गत इंटरमीडिएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले धावापुर खसरवारा के 2 मेधावियों सौरंग (76.8%) एवं सलोनी कश्यप (69.8%) और हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले 2 मेधावियों मुस्कान गौतम (67%) एवं सौरभ सिंह (60.16%) को साइकिल, दीवार घड़ी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जन सुनवाई शिविर के दौरान धावापुर खसरवारा में 43वें गर्ल्स यूथ क्लब का गठन कर इंडोर एवं आउटडोर गेम्स कैरम, वॉलीबाल, फुटबॉल आदि की स्पोर्ट्स किट प्रदान की गई।
 
शिविर के दौरान ग्राम प्रधान खसरवारा राजा, सेक्टर संयोजक धर्मेन्द्र, ओम प्रकाश सिंह, अमरीश सिंह, बूथ अध्यक्ष शमशेर सिंह, महिला मोर्चा पदाधिकारी सुमन, रानी देवी जी, छविनाथ, दल बहादुर, मनीराम, दान बहादुर, राज कुमार एवं मंजू देवी को विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की ओर से सम्मानित किया गया।
 
साथ ही सभी उपस्थित क्षेत्रवासियों को सरोजनीनगर की पहचान ताराशक्ति निःशुल्क रसोई के माध्यम से ताजा - पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया। रविवार को सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह के पराग चौराहा आशियाना स्थित कार्यालय पर एकदिवसीय आधार सुविधा कैंप का अयोजन किया गया। कैंप के दौरान करीब 60 लोगों को आधार कार्ड बनवाने, संशोधित करवाने एवं बायोमेट्रिक अपडेट करवाने की सुविधा का लाभ उपलब्ध करवाया गया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार