इनपुट- देवेश वर्मा, लखनऊ
राजधानी लखनऊ की बख्शी तालाब पुलिस ने आबकारी विभाग व एसटीएफ के साथ साझा कार्रवाई करते हुए आज एक हरियाणा नंबर की ट्रक को पकड़ा,जिसमें सैकड़ो की संख्या में विदेशी शराब की बोतल लदी हुई थी। एसीपी ऋषभ रनवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि 13 तारीख की शाम को मुखबिर के जरिए आबकारी विभाग को इस अवैध शराब की तस्करी के विषय में जानकारी हुई।
जिसके बाद तत्काल बख्शी तालाब पुलिस और एस.टी.एफ ने मौके पर पहुंचकर इस अवैध शराब से भरी हुई ट्रक को कब्जे में ले लिया। चालक से पूछे जाने पर उसने गाड़ी में मुर्गी का दाना और दवाइयां होने की बात कही लेकिन जांच की गई तो उसके अंदर सैकड़ो की संख्या में अवैध शराब कई पेटियों में मुर्ग़े के दाने और दवाइयों के बीच पायी गयी। आपको बता दें बिहार भी कई उन राज्यों में आता है जिनमें शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
बावजूद इसके शराब की तस्करी में लिप्त लोग मोटी रकम कमाने के लिए इन राज्यों में गैर कानूनी तरीके से अवैध शराब की तस्करी करते हैं और इसके ऐवज में मोटा मुनाफा कमाते हैं। पकड़े गए चालक के अनुसार उसने ट्रक में अवैध शराब को पंजाब से लोड किया था और जिसको बिहार के मुजफ्फरनगर में डिलीवर करना था। फिलहाल आबकारी विभाग और बख्शी तालाब पुलिस की सक्रियता के चलते हैं तस्कर को अवैध शराब और ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।