सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

नूहं में एक बार फिर दलित हिंदुओं पर उन्मादी कहर... जुबैर ने साथियों सहित मायके आ रही महिला के कपड़े फाड़े

पिछले कई वर्षों से हमारे देश में दलित-मुस्लिम के भाइचारे की एक नई सियासत गढ़ने की कोशिश की जा रही है

Sumant Kashyap
  • Jun 20 2024 12:35PM

पिछले कई वर्षों से हमारे देश में दलित-मुस्लिम के भाइचारे की एक नई सियासत गढ़ने की कोशिश की जा रही है. तथाकथित बुद्धिजीवियों तथा वोट के सौदागरों द्वारा "जय भीम जय मीम" का नारा बुलंद किया जा रहा है. कहने को तो ये नारा राजनैतिक है लेकिन इसका मुख्य लक्ष्य हिंदू समुदाय में विघटन पैदा करना है. दलित समाज की स्वघोषित ठेकेदार बीएसपी प्रमुख मायावती तथा मुस्लिमों के रहनुमा बनने का दावा करने वाले ओवैसी भी दलित मुस्लिम एकता की बातें करते नहीं थकते हैं.

लेकिन जय भीम जय मीम तथा दलित-मुस्लिम एकता और भाईचारे के राजनैतिक नारों की हकीकत क्या है इसकी बात हरियाणा के मेवात में देखने को मिला है. नूहं जिले में जुबैर, अंसार, इम्तियाज, कामिल, जाबिर और शकील अपने साथियों सहित दलित पति-पत्नी की पिटाई का आरोप लगा है. लेकिन जय भीम जय मीम का नारा लगाने वाले लोगों ने अब तक चुप्पी साध रखी है. बता दें कि पिटाई के दौरान पीड़ितों को जातिसूचक शब्द बोले गए और दलित पति-पत्नी के साथ लूटपाट की गई. जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला 16 जून 2024 का है. 

जानकारी के अनुसार,  यह मामला नूहं के थाना क्षेत्र बिछोर का है. यहां रविवार को अर्चना सागर ने शिकायत दर्ज करवाई है. बता दें कि शिकायत में अर्चना ने बताया कि वह 16 जून को अपनी ससुराल से अपने पति परवीन राय के साथ मायके झारोकड़ी गांव आ रहीं थीं. जैसे ही वो गांव की बड़ी मस्जिद के पास पहुंची तो उनकी कार को जुबैर, अंसार, इम्तियाज, कामिल, जाबिर और शकील ने रोक लिया. इनके साथ 3 अन्य अज्ञात लोग भी बताए जा रहे हैं. इन सभी ने अर्चना को कार में से खींच लिया. हमलावरों द्वारा अर्चना के पति परवीन को भी लात घूंसों से पीटा जाने लगा.

 वहीं, शिकायत में बताया गया है कि कुछ देर बाद आरोपितों ने अर्चना के कपड़े फाड़ डाले. पीड़िता ने अपने पिता डालचंद को फोन कर के मदद के लिए बुलाया. इस दौरान आरोपितों ने एकजुट हो कर लड़की के पिता को फिर से पीटा. तब तक हमलावरों की तादाद करीब 20 हो चुकी थी. परिवार वालों को पिटता देख कर अर्चना का भाई भी बीच-बचाव में पहुंचा तो उसकी भी पिटाई हुई. आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने अर्चना का मंगलसूत्र और अंगूठी के साथ उनके पति के गले से सोने की चेन खींच ली.

 पीड़िता के अनुसार, उनको पीटने के दौरान आरोपितों ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां दीं और जातिसूचक शब्द बोले. हमलावरों ने कहा कि “च$रों, तुम्हारी इतनी औकात कहां है तुम गाड़ी में बैठ कर हमारे सामने निकलो. च$रों जो तुम पर हो वो कर लेना. पीड़ित परिवार ने जान बचाने के लिए 112 नंबर डायल कर के पुलिस को बुलाया. पुलिस को आता देख कर आरोपित भाग निकले. पीड़िता ने अपनी शिकायत में सभी हमलावरों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.  

  


  

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार