सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पूर्णिया में 20 मिनट में करोड़ों की लूट! शोरूम में घुसे 3 बदमाश… स्टॉफ को गन प्वाइंट पर लेकर करोड़ों के डायमंड और नेकलेस लूटकर फरार, अब पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

लुटेरे ग्राहक बनकर दुकान में आए थे. उन्होंने नकाब पहना हुआ था. स्टाफ कर्मी उन्हें गहने दिखा रहा था, अचानक एक बदमाश ने गन निकालकर उनकी कनपटी पर तान दी.

Geeta
  • Jul 27 2024 12:00PM
बिहार के पूर्णिया के तनिष्क ज्वेलर्स में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. वारदात 3 बदमाशों ने गन पॉइंट पर अंजाम दिया. 3 बदमाश बाहर पहरा दे रहे थे. लूटपाट करने के बाद सभी 6 बदमाश बाइकों पर सवार होकर फरार हो गए. 

 

लूटकांड को लेकर एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि वारदात पूर्णिया के खजांची थाना क्षेत्र के तहत आने वाले डाकबंगला चौक बने तनिष्क शोरूम में अंजाम दी गई. लूटे गए गहनों में 10 करोड़ के हीरे के गहने हैं और बाकी सोने के गहने हैं. मैनेजर की शिकायत पर लूट का केस दर्ज किया है. शोरूम में लगे CCTV खंगाले हैं, जिनमें लुटेरे नजर आए. घटनाक्रम के अनुसार, लगभग 12 बजकर पांच मिनट पर तीन बदमाशों ने शोरुम में प्रवेश किया और सीधे फस्ट फ्लोर पर ग्राहक बन सामान दिखाने को कहा.

 

बाइक से आये सभी बदमाशों ने हथियार के बल डयूटी पर मौजूद दो गार्ड समेत सभी कर्मियों को कब्जे में लेकर लगभग तीन करोड़ के हीरे व सोने के जेवरात बैग में भरकर फरार हो गए. घटना की सूचना से ही पुलिस महकमा की नींद हराम हो गई. वहीं शोरूम के गार्ड ने इस पूरे लूटकांड की आंखो देखी घटना को बताते हुए कहा कि किस तरह उसकी छाती पर पिस्टल सटाकर बदमाश अंदर में लूटपाट करते रहे. ये सभी बदमाश बेखौफ थे और ये अभी अधिक लूट करते लेकिन एक महिला कर्मी ने कुछ ऐसा कदम उठाया जिसके कारण इन बदमाशों को बीच में ही भागना पड़ गया.

 

वहीं मैनेजर ने बताया कि लुटेरे ग्राहक बनकर दुकान में आए थे. उन्होंने नकाब पहना हुआ था. स्टाफ कर्मी उन्हें गहने दिखा रहा था, अचानक एक बदमाश ने गन निकालकर उनकी कनपटी पर तान दी.  बाकी दोनों बदमाशों ने ग्राहकों को निशाने पर ले लिया. तीनों सभी को पहले फ्लोर पर ले आए. इसके बाद एक बदमाश ने बैग में गहने भरे और हवाई फायर करते हुए तीनों बाहर भाग गए. एंट्री करने से लेकर भागने तक के बीच सिर्फ 20 मिनट का अंतर रहा.

 

तनिष्क शोरूम पूर्णिया के लाइन बाजार में स्थित है, जो खजांची हाट सहायक थाना के अंतर्गत आता है, तनिष्क में पिछले 10 दिनों से हीरे का एग्जीबिशन चल रहा था, शोरूम के स्टाफ से जानकारी मिली है कि सबसे ज्यादा मात्रा में डायमंड की लूट हुई है. जिसकी वैल्यू करोड़ों में होगी. वहीं पुलिस भी गहनता से पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं बदमाशों पर तीन लाख का इनाम रखा गया है.

 

वहीं, पूर्णिया में तनिष्कर शोरूम में लूट की घटना पर निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने प्रशासन पर सवाल उठाया है. उन्होंने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि पूर्णिया में दिनदहाड़े तनिष्क के शो रूम को लूट लिया जाता है, जिला पुलिस मौज में है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार