सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का कहर, सर्द हवाएं ढा रही सितम! IMD ने जारी किया अलर्ट

सर्दी का कहर जारी, पहाड़ों में बर्फबारी, मैदानों में कड़ाके की ठंड

Rashmi Singh
  • Jan 1 2025 9:46AM

बर्फबारी और ठंड की स्थिति बनी हुई है, जिसके वजह से सर्दी और ज्यादा बढ़ने वाली है। एक ओर जहां पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है, वहीं मैदानों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हो रही है, जबकि दिल्ली, लखनऊ, पटना, भोपाल सहित पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड का सामना किया जा रहा है।

पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी का अनुमान मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 3 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की और छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इसके बाद, 4 से 6 जनवरी तक भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। विशेष रूप से, 5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है। यह परिवर्तन पूर्वी अफगानिस्तान में सक्रिय साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से हो रहा है।

शून्य से नीचे जा सकते हैं तापमान

उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में 4 से 6 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाओं और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हाल ही में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। हालांकि, 4 जनवरी से तापमान में 3 से 5 डिग्री की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है।

हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब में भी बढ़ सकती है सर्दी

दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी कोल्ड डे की संभावना जताई गई है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश में भी ठंड की तीव्रता बढ़ने का अनुमान है। घने कोहरे की संभावना हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ में बनी हुई है।

उत्तर प्रदेश में 5 डिग्री की गिरावट का अनुमान

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है। लखनऊ सहित प्रदेश के 50 जिलों में कड़ाके की ठंड का खतरा है। अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इस दौरान दिन में कोहरा और रात में ठिठुरन बढ़ सकती है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार