सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Kolkata Rape Murder Case: 'दोषियों को ढूंढकर कड़ी सजा दे...,' कोलकाता कांड पर संघ प्रमुख मोहन भागवत जी की CM ममता को दो-टूक

कोलकाता रेप और मर्डर मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत जी ने दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।

Rashmi Singh
  • Sep 9 2024 2:10PM

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना पर सियासी पारा गरम होते जा रहा है। बीजेपी के नेता लगातार इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग कर रहे है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस के नेता भी देश के बाकी हिस्सों में रेप की घटनाओं का हवाला देकर इस मामले पर बचने की कोशिश कर रहा है। 

इसी बीच कोलकाता रेप मर्डर मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत जी ने कहा है कि, दोषियों को कड़ी सजा देनी चाहिए। दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे मोहन भागवत जी ने कहा कि, 'पश्चिम बंगाल सरकार को इस जघन्य अपराध के दोषियों को जल्द से जल्द ढूंढकर कड़ी सजा देनी चाहिए।' 

क्या बोले मोहन भागवत जी ?

बड़ा बाजार में एक कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत जी से आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में हुई घटना को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, 'वो घटना को लेकर समाज के लोगों की भावनाओं की पूरा सम्मान करते है।' राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत जी ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सलाह भी दी है। उन्होंने कहा कि, 'ममता बनर्जी को कोलकाता रेप मर्डर केस पर कैबिनेट की आपात बैठक बुलानी चाहिए। बंगाल सरकार, जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी सजा भी दे।' 

तेज हो रही न्याय की मांग

आपको बता दें कि, दिन प्रतिदिन कोलकाता रेप मर्डर केस में न्याय की मांग बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में रविवार को कोलकाता में 15 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर न्याय की मांग कर रहे है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दुष्कर्म और हत्या की शिकार महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर श्यामबाजार इलाके में भी लोगों ने प्रदर्शन कर रहे है। 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार