हरियाणा के पानीपत जिले के डाहर टोल प्लाजा के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग घायल हो गए.
तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से मारी टक्कर
बता दें कि पानीपत जिले के डाहर टोल प्लाजा के पास तेज रफ्तार एक ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस दर्दनाक घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसके बाद घायलों को अलग-अलग निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि इस ट्रैक्टर-ट्रॉली में श्रद्धालु चुलकाना धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. एक की हालात नाजुक होने के चलते रोहतक पीजीआई में रेफर किया है. इस दुर्घटना के बाद आरोपी ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गए था.
मृतकों की हुई पहचान
इस दर्दरान हादसे में 14 वर्षीय किशोर आशु और 35 वर्षीय छत्रपाल की मौके पर मौत हो गई. मृतक आशु स्कूल में पढ़ता था और छत्रपाल बाइक रिपेयरिंग का काम करता था. तो वहीं घायलों में महिलाएं और लड़कियां भी शामिल हैं.
वहीं ट्रैक्टर चला रहे मृतक आशु के पिता की हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया है. वहीं पुलिस मामले में घायलों और मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर कार्रवाई कर रही है.