केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुजरात के अहमदाबाद में पन्द्रह मेगावाट के बिजली संयंत्र का उद्घाटन किया जिसकी निर्माण लागत 375 करोड़ रुपए है। इस संयंत्र में कचरे से बिजली बनाई जाएगी। यह संयंत्र अहमदाबाद के पिपलाज गांव में स्थित है।
कैसे काम करेगा यह संयंत्र?
यह प्लांट रिवर्स ग्रेट फायरिंग का इस्तेमाल करके कचरे को जलाकर वाष्प उत्पन्न करेगा। जिसके बाद वाष्प का इस्तेमाल बिजली पैदा करने के लिए किया जाएगा। इसकी ग्रिड में आपूर्ति की जाएगी। इस सुविधा से शहर में काफी प्रदूषण कम होगा।
इस अवसर पर कौन-कौन रहे मौजूद?
प्लांट के उद्घाटन पर अमित शाह, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और स्वास्थ्य मंत्री रुशिकेश पटेल मौजूद रहे। गृह मंत्री ने प्लांट का दौरा करके अधिकारियों से संचालन के बारे में जानकारी प्राप्त की। गुजरात सरकार के मुताबिक इस संयंत्र से जहां एक तरफ बिजली का उत्पादन होगा, वहीं दूसरी तरफ शहर को साफ रखने और प्रदूषण को कम करने में भी सहायता मिलेगी। इस संयंत्र में रोज शहर के एक हजार मीट्रिक टन कचरे का इस्तेमाल करके बिजली बनाई जाएगी।
अहमदाबाद का नगर निगम प्रतिदिन शहर से हजारों मीट्रिक टन कचरा बाहर निकालता है। कचरे के ढ़ेर को निपटाने के लिए ही नगर निगम ने यह कदम उठाया है।