सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UNSC में बच्चों और सशस्त्र संघर्ष पर बहस के दौरान भारत ने जमकर लगाई पाकिस्तान की क्लास, जम्मू और कश्मीर पर टिप्पणियों को भी कर दिया खारिज

भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि और प्रभारी राजदूत आर रविंद्र ने कहा, सीमित समय को ध्यान में रखते हुए उन टिप्पणियों पर कम शब्दों में प्रतिक्रिया देना चाहूंगा जोकि एक देश के प्रतिनिधि द्वारा मेरे देश के खिलाफ की गई हैं.

Geeta
  • Jun 28 2024 7:56AM
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में बच्चों और सशस्त्र संघर्ष पर बहस के दौरान भारत ने पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई है. बता दें कि, पाकिस्तान हाल ही में दो साल के लिए यूएनएसी का अस्थायी सदस्य बना है. अस्थायी सदस्य बनते ही पकिस्तान ने इसका दुरुपयोग करना शुरू कर दिया.

 

वहीं UNSC में भारत ने पाकिस्तान की जमकर क्लास लगाते हुए पाकिस्तानी राजनयिक की तरफ से कश्मीर मुद्दे पर की गई टिप्पणी को खारिज करते हुए इसकी कड़ी निंदा की. भारत ने कहा कि पाकिस्तान में बच्चों के खिलाफ जारी गंभीर उल्लंघनों से ध्यान भटकाने के लिए पाकिस्तान का यह आदतन प्रयास है. 

 

भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि और प्रभारी राजदूत आर रविंद्र ने कहा, सीमित समय को ध्यान में रखते हुए उन टिप्पणियों पर कम शब्दों में प्रतिक्रिया देना चाहूंगा जोकि एक देश के प्रतिनिधि द्वारा मेरे देश के खिलाफ की गई हैं. स्पष्ट तौर पर ये टिप्पणियां राजनीति से प्रेरित और निराधार हैं. भारत इन निराधार टिप्पणियों को पूरी तरह से खारिज करता है और इनकी निंदा करता है.

 

रविंद्र ने आगे कहा कि यह कुछ अलग नहीं है, बल्कि पाकिस्तान में बच्चों के खिलाफ जारी गंभीर उल्लंघनों से ध्यान भटकाने का एक प्रयास है, जो उनके देश में बेरोकटोक जारी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मसले को, बच्चों और सशस्त्र संघर्ष पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस की इस साल की रिपोर्ट में भी दर्ज किया गया है. 

 

भारत के प्रतिनिधि ने कहा, 'जहां तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का प्रश्न है, वे हमेशा से भारत के अभिन्न और अविभाज्य अंग थे और हमेशा रहेंगे. भले ही उक्त प्रतिनिधि या उनका देश कुछ भी मानता हो या इच्छा रखता हो.' 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार