सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Bareilly Firecracker Factory Blast: बरेली में अवैध ढंग से चल रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से तीन की मौत, आधा दर्जन लोग घायल... शिकायत के लिए हेल्पलाइन जारी

बरेली में सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में पटाखे में ब्लास्ट के कारण तीन लोगों की मौत हो गई.

Geeta
  • Oct 3 2024 11:52AM

उत्तर प्रदेश के बरेली में सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में पटाखे में ब्लास्ट के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, एक घर में अवैध ढ़ग से घर में बनाए जा रहे थे उसी दौरान पटाखे में ब्लास्ट हो गया. जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं इस धमाके में आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह धमाका इतना भीषण था कि आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. 


बता दें कि, धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर-दूर तक इसकी आवाज सुनाई पड़ी. वहीं ताजा जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया है. वहीं घटना को लेकर एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई और रेस्क्यू काम शुरू किया. 


मौके पर एसडीआरएफ और फील्ड यूनिट मौजूद है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल है. वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बरेली में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.


गांव के स्थानीय लोगों ने बताया कि ये नासिर खान की ससुराल है और यहां पर लगभग 3 बजकर 40 मिनट पर एक तेज धमाके की आवाज सुनी गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 बच्चे लापता हैं. इस वक्त सर्च ऑपरेशन चल रहा है. वहीं पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि इस हादसे में उनका ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया और ब्लास्ट की चपमेट में आने से दो भैंसों की भी मौत हो गई. इसके अलावा एक कमरा भी टूट गया है. 


वहीं घटना को लेकर सूचना विभाग की ओर से प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गई कि, अपर जिलाधिकारी नगर ने अवगत कराया है कि जनपद बरेली में 46 पटाखे बेचने के लाइसेंसी हैं और 4 पटाखे बनाने के लाइसेंस हैं. जिनमें थाना सिरौली के तहत कल्याणपुर हैवतपुर गांव में हुई दुर्घटना से संबंधित परिवार या व्यक्ति का नाम नहीं है.

दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे संबंधी क्रियाकलाप कर रहे थे. इस घटना में मृतक के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए और भविष्य में ऐसी दुर्घटना रोकने के लिए जिलाधिकारी बरेली ने एक हेल्पलाइन नंबर 0581-2422202 जारी किया है. इन नंबरों पर आम लोग पटाखे से संबंधित अवैध कार्य की सूचना दे सकते हैं, जिससे कि समय पर उचित कार्रवाई करके ऐसी दुर्घटना को रोका जा सकें. साथ ही साथ कल से प्रशासन के जरिये इस संबंध में एक अभियान भी चलाया जायेगा.

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार