इनपुट- गोविंद वर्मा, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कार्यालय में बाहरियों के प्रवेश पर रोक लगा रखी है. इसके बावजूद आरटीओ कार्यालय में मुख्यमंत्री की सख्ती का कोई असर नहीं है. बाबू अपने मनचाहे लोगों को अपने काउंटर के अंदर बिठा रहे हैं. हाल ही में ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय के एक बाबू के केबिन के अंदर बाहरियों के साथ फोटो वायरल हुई इसके बाद विवाद खड़ा हुआ तो इसकी जांच शुरू हुई.
जांच में पाया गया कि बाहरी लोगों को आरटीओ कार्यालय के बाबू ने अपने केबिन में बिठा रखा था. सूत्र बताते हैं कि एआरटीओ प्रशासन का काउंटर नंबर नौ पर तैनात बाबू काफी खास है. उस पर उनकी खास मेहरबानी है, लेकिन मुख्यालय ने जब सख्ती दिखाई तो कार्रवाई करनी पड़ी. आरटीओ के बाबू गजेंद्र सिंह को काउंटर से हटाकर पैदल कर दिया गया. ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय के काउंटर नंबर नौ पर गजेंद्र सिंह नाम का बाबू तैनात है. इस काउंटर पर वाहनों के पंजीकरण, ट्रांसफर और कई अन्य जरूरी काम होते हैं. इस काउंटर पर लगातार ये आरोप लगाते रहे हैं कि यहां से कमीशनखोरी का बड़ा खेल चलता है. एजेंट केबिन के अंदर आकर बैठते हैं और अपने काम कराते हैं.
इसके एवज में बाबू समेत अन्य लोग पैसा वसूलते हैं कार्यालय के अंदर बाहरियों का प्रवेश वर्जित है, यह आरटीओ कार्यालय में जगह-जगह लिखा हुआ है, लेकिन इसका कोई मतलब नहीं है. दलाली भरपूर चल रही है. हाल ही में जब काउंटर नंबर नौ में तैनात बाबू गजेंद्र सिंह के केबिन में बाहरियों के बैठे होने की फोटो वायरल हुई तो यह मामला गर्म हो गया. इसके बाद अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू की, लेकिन इस जांच में एआरटीओ (प्रशासन) हीलाहवाली कर रहे थे. जब मुख्यालय को जानकारी हुई कि मुख्यमंत्री के आदेशों का एआरटीओ (प्रशासन) उल्लंघन कर रहे हैं तो मुख्यालय के अधिकारियों ने सख्ती दिखाई और दो दिन के अंदर कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की. इसके बाद एआरटीओ (प्रशासन) को मजबूरन अपने चहेते बाबू पर कार्रवाई करनी पड़ी और उसे काउंटर नंबर नौ से हटाकर डिस्पैच सेक्शन में तैनात कर दिया गया और इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गई है. अब आगे की कार्रवाई मुख्यालय की तरफ से की जाएगी.
लखनऊ के आरटीओ संजय तिवारी का कहना है कि काउंटर नवंबर नौ पर तैनात बाबू गजेंद्र सिंह पर कार्रवाई की गई है. उसका पटल परिवर्तन कर दिया गया है और मुख्यालय को अग्रिम कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है.