इनपुट-रोहित बाजपेई, लखनऊ
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कमांडेंट, एसडीआरएफ, लखनऊ डॉ सतीश कुमार पर बरेली निवासी डॉ पुनिता केसरी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच की मांग की है।
डीजीपी सहित अन्य को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि डॉ पुनिता केसरी के अनुसार डॉ सतीश कुमार ने बरेली में सीओ सिटी तथा एसपी ग्रामीण पद पर अपनी नियुक्ति के दौरान उनके पिता स्वर्गीय डॉ रमेश चंद्र केसरी, सेवानिवृत्ति प्रधान वैज्ञानिक, आईवीआरआई बरेली के पारिवारिक प्रकरणों में अनुचित ढंग से हस्तक्षेप किया। इस क्रम में उन्होंने डॉ रमेश चंद्र केसरी से उनके बैंक ऑफ़ इंडिया, न्यू बरेली ब्रांच महानगर, बरेली स्थित दो फिक्स्ड डिपॉजिट कुल रुपए 2,58,58,919 को अपने पिता के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया मकरपुरा स्थित बैंक खाते में डलवा दिया और बाद में डॉ रमेश चंद्र केसरी द्वारा दबाव बनाने पर चार किश्तों में 18 लाख रुपए वापस किया।
डॉ पुनिता के अनुसार डॉ सतीश कुमार ने उनके पिता का अपहरण कर उनसे फर्जी और कूट रचित वसीयत बनवाया, जिसमे 75 लाख नकद रुपए नगद और 500 ग्राम सोने का उल्लेख करा लिया, जबकि उनके पिता के पास कोई भी अघोषित पैसा नहीं था। अमिताभ ठाकुर ने समस्त तथ्यों की किसी वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराने की मांग की है।