सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

तेरहरा के ग्रामीणों ने सिराथू तहसील में किया प्रदर्शन: डा अंबेडकर प्रतिमा को पुलिस कब्जे में लिया, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

कौशांबी। सिराथू तहसील में शनिवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीण पुलिस द्वारा डा अंबेडकर की प्रतिमा कब्जे में लिए जाने का विरोध कर रहे है। ग्रामीणों के मुताबिक ग्रामीणों ने आम सहमति से डा अंबेडकर के प्रतिमा लगाई। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर महापुरुष का अपमान किया। एसडीएम को ज्ञापन सौप कर प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग उठाई है।

अरविंद तिवारी
  • Jul 6 2024 3:39PM
सिराथू के तेरहरा गांव के ग्रामीणों ने गाटा संख्या 79 में डा भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित किया। जिसे कुछ ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने शनिवार को प्रतिमा गांव से हटा कर अपने कब्जे में लिया। प्रतिमा हटाए जाने से ग्रामीण बड़ी संख्या में अक्रोसित हो उठे। 

ग्रामीणों ने शनिवार की दोपहर ग्रामीण महिला पुरुषो ने तहसील का घेराव किया। महिला मंजू देवी ने बताया, गांव के प्रधान एवम अन्य लोगो की आम सहमति के बाद प्रतिमा की स्थापना की गई थी। बावजूद इसके पुलिस ने कुछ लोगो के कहने पर प्रतिमा को हटा दिया। जिसका उन्होंने तहसील में आकर विरोध किया है। एसडीएम को ज्ञापन देकर प्रतिमा पुनः लगाने जाने की मांग की है। 

एसडीएम महेंद्र श्रीवास्तव ने प्रतिमा लगाने के प्रकरण में संबंधित लेखपाल से जांच करा कर जल्द जन समस्या को निस्तारित करने की बात कही है।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार