सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकार के बीच 72,000 करोड़ रुपये की पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी परियोजना को लेकर एमओयू साइन , सीएम मोहन यादव बोले- धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ाएंगे आगे

सीएम मोहन यादव ने कहा कि लिंक परियोजना पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के मालवा और चंबल क्षेत्रों के 13 जिलों में पीने और औद्योगिक पानी उपलब्ध कराने के अलावा दोनों राज्यों में प्रत्येक में न्यूनतम 2.8 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रदान करने का प्रस्ताव करती है, जिसमें मार्ग टैंकों की पूर्ति भी शामिल है.

Geeta
  • Jul 1 2024 10:21AM
राजस्थान और मध्य प्रदेश की सरकारों ने 72,000 करोड़ रुपये की पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी परियोजना को लेकर एमओयू साइन किया है. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने परियोजनाओं को हस्ताक्षर करने के बाद मीडिया से भी बातचीत में अन्य जानकारी दी. दोनों राज्यों के सीएम ने कहा कि दोनों सरकारें धार्मिक पर्यटन को भी आगे बढ़ाएगी. 

 

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि लिंक परियोजना पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के मालवा और चंबल क्षेत्रों के 13 जिलों में पीने और औद्योगिक पानी उपलब्ध कराने के अलावा दोनों राज्यों में प्रत्येक में न्यूनतम 2.8 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई प्रदान करने का प्रस्ताव करती है, जिसमें मार्ग टैंकों की पूर्ति भी शामिल है.

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जिस प्रकार से दक्षिण भारत के राज्य एक दूसरे को सहयोग कर आगे बढ़ रहे हैं. इस तरह उत्तर भारत के दो राज्य मध्य प्रदेश और राजस्थान भी एक दूसरे के साथ कदमताल करने वाले हैं.

 

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार केवल परियोजना के एमओयू पर ही हस्ताक्षर नहीं कर रही है बल्कि शिक्षा, चिकित्सा, खनिज और धार्मिक मामलों में भी एक दूसरे से विस्तृत चर्चा कर रही है.

 

उन्होंने कहा कि, भगवान श्री कृष्ण का जो पाथ-वे मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है, उसे राजस्थान तक आगे बढ़ाया जाएगा. इसी प्रकार दोनों प्रदेशों की चिकित्सा, शिक्षा और खनिज व्यवस्था भी एक ही प्रकृति की है. इस दिशा में भी दोनों सरकारी एक साथ मिलकर कदम उठाएगी.

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार