सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे
जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों से आज लखनऊ स्थित लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार… pic.twitter.com/Z8BVBnQ1zp — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 8, 2024
जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों से आज लखनऊ स्थित लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार… pic.twitter.com/Z8BVBnQ1zp
सीएम योगी ने एक्स पर किया ट्वीट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जनपद लखनऊ में बिल्डिंग गिरने के दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में घायल हुए लोगों से आज लखनऊ स्थित लोकबंधु श्री राजनारायण संयुक्त चिकित्सालय में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की. कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है. इस कठिन समय में सरकार पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ पूरी तत्परता तथा संवेदनशीलता के साथ खड़ी है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
रात भर जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
मरने वालों में जसमीत साहनी, पंकज तिवारी, धीरज गुप्ता, राजकिशोर, अरुण सोनकर, जगरूप सिंह, रुद्र यादव और राकेश शामिल हैं. रात के वक्त भी पुलिस के साथ एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी रही. वहां रह रहे आस पास के लोगों ने बताया कि, जलभराव से बिल्डिंग की नींव कमजोर हो गई थी. इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की गई थी लेकिन इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. ट्रांसपोर्टनगर व्यापार मंडल और वेयर हाउस के प्रवक्ता राजनारायण सिंह ने बताया कि जलभराव अगर नहीं हुआ होता तो यह घटना नहीं होती.
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प
भारत सरकार कर रहा है एशियाई बौद्ध शिखर सम्मेलन का आयोजन, राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि
Chhath Puja 2024: क्यों मनाई जाती है छठ पूजा, जानें सही तारीख, पूजा विधि और अर्घ्य देने का समय
Dev Diwali 2024: दीपावली के बाद क्यों मनाई जाती है देव दिवाली, जानिए सही तारीख, महत्व और कथा
2015 से 2023 तक टीबी की घटनाओं में 17.7 फीसदी की गिरावट, डब्ल्यूएचओ की इस रिपोर्ट को जेपी नड्डा ने किया पोस्ट
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तिरुवनंतपुरम मंडल में पुनर्विकास परियोजनाओ की समीक्षा की, विंडो ट्रेलिंग का भी निरीक्षण किया