महाराष्ट्र में वोट जिहाद विवाद पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है। महाराष्ट्र बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने डिप्टी सीएम फड़णवीस का एक पुराना गाना जारी किया है। राम मंदिर के शिलान्यास के वक्त फड़णवीस द्वारा गाए गए इस गाने के बोल हैं, 'जागो...जागो तो एक बार...' इस गाने से चित्रा वाघ ने मुस्लिम बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी पर हमला बोला है। नोमानी ने बीजेपी को वोट देने वालों का बहिष्कार करने की अपील की थी।
एक्स पर पोस्ट करते हुए चित्रा वाघ ने कहा, 'सज्जाद नोमानी ने वोट जिहाद के लिए चुनौती दी है। तो अब हम धर्मयुद्ध भी करेंगे। अब समय है जागने का और जनजागरण का... हमारे नेता मा. राम मंदिर के शिलान्यास समारोह में जो गीत देवेन्द्र जी ने गाया था, वह अब हमारा मंत्र होगा। जागो... कम से कम एक बार तो जागो! अभी नहीं तो कभी नहीं... जय श्री राम...!'
दरअसल, महायुति सरकार के खिलाफ एक इस्लामिक विद्वान सज्जाद नोमानी की "वोट-जिहाद" की कथित अपील का जिक्र करते हुए, फड़नवीस ने शुक्रवार को पुणे में एक रैली में इसका मुकाबला करने के लिए "वोट-जिहाद" का आह्वान किया था। नोमानी ने कहा था कि जो व्यक्ति बीजेपी को वोट दे उसे समाज से बाहर कर देना चाहिए और उसका हुक्का-पानी बंद कर देना चाहिए।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग
बता दें कि, 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग होनी है। नतीजे 23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ आएंगे। इस बार भी महाराष्ट्र का चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि यह राजनीतिक महत्व वाला देश का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है और यहां कई पार्टियां मैदान में हैं। फिलहाल महाराष्ट्र में बीजेपी, शिव शिव शिंदे गुट और एनसीपी अजित पवार गुट का गठबंधन महायुति सत्ता में है। महायुति गठबंधन का सीधा मुकाबला कांग्रेस, शिवसेना, यूबीटी गुट और एनसीपी शरद पवार गुट के गठबंधन महाविकास अघाड़ी से है।