सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

UP : बलिया में दर्दनाक सड़क हादसा... स्कूली बस पिकअप से टकराई, एक छात्र की मौत, कई घायल

उत्तर प्रदेश के बलिया में जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया.

Deepika Gupta
  • Jul 27 2024 11:24AM

उत्तर प्रदेश के बलिया में जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, स्कूली बच्चों से भरी बस पिकअप से जा टकराई. इस दर्दनाक हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन छात्र घायल हो गए है. आसपास के लोगों ने तुरंत छात्रों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया. घटना के प्रति व्यक्त शोक किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मौके पर भेजा, फिर छात्रों के बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए.

स्कूली बस पिकअप से टकराई  

बता दें कि बलिया जिले के फेफना थाना के कपूरी के पास एनएच-31 पर स्कूली बच्चों से भरी पिकअप सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में 10 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए. जिसमें एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर की आवाज सुन आसपास के लोगों ने दौड़कर सभी बच्चों को बाहर निकालकर इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. 

वहीं चालक काफी देर तक गाड़ी में फंसा रहा. सूचना पर पहुंची पुलिस चालक को केबिन काटकर निकालने में जुटी रही. घटनास्थल पर पहुंची चिकित्सकों की टीम ने सभी घायलों का इलाज शुरू किया. 

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

सीएम योगी ने बलिया में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का संज्ञान लिया. वहां उन्होंने मृतक छात्र के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने घायल छात्रों को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. 

इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार